URL Shortener से पैसे कैसे कमाए? 2025 का TOP नया आसान तरीका, कमाए 20K प्रतिमाह

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

URL Shortener से पैसे कैसे कमाए : यदि आप इंटरनेट पर ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए?, घर बैठे पैसे कैसे कमाए? जैसे प्रश्न सर्च करेंगे तो आपको जितने भी रिजल्ट दिखाया जाएगा उसमें से एक URL Shortener द्वारा पैसे कमाने का तरीका भी होगा। 

मैं आपको बताते चलो की यूआरएल शार्टनर द्वारा पैसे कमाने का तरीका एक ऐसा तरीका माना जाता है जिसके द्वारा कमाई करने के लिए आपको बहुत ही कम मेहनत और बहुत ही कम समय देना होता है, लेकिन आपकी कमाई बहुत ही अच्छी हो जाती है। 

यदि आप ऐसे ही किसी एक तरीके की तलाश में है जिसके द्वारा कम मेहनत और कम समय देकर भी अच्छी कमाई किया जा सके, तो आपके लिए URL Shortener एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। 

लेकिन मैं आपको बताना चाहूंगा कि URL Shortener द्वारा पैसे कमाने के लिए आपको कुछ जानकारियां होना बेहद जरूरी है : — जैसे कि यूआरएल शार्टनर क्या है?, यह प्लेटफॉर्म किस तरह काम करता है और URL Shortener से पैसे कैसे कमाए जाते हैं आदि के बारे में। 

यदि आप URL Shortener के संबंधित प्रश्नों के बारे में जानना चाहते हैं तो आपके लिए यह ब्लॉग पोस्ट बेहद इनफॉरमेशन हो सकता है। इस ब्लॉग पोस्ट में हमने शुरू से अंत तक विस्तार से समझाया है की यूआरएल शार्टनर क्या है पर URL Shortener से पैसे कैसे कमाए जाते हैं। 

अत : मेरा आपसे निवेदन है कि यदि आप URL Shortener के बारे में जानना चाहते हैं, URL Shortener से पैसा कमाना चाहते हैं तो फिर आप इस लेख को जरूर से शुरू से अंत तक जरूर से पढ़े। 

इस लेख में आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई है जिसे जानने के पश्चात आप घर बैठे कमाई शुरू कर सकते हैं। 

तो आइये बिना देर किए इस लेख को शुरू करते हैं और जानते हैं URL Shortener से पैसे कैसे कमाए जाते हैं। 

Table of Contents

URL Shortener क्या है ?

जब भी हम इंटरनेट पर किसी वेबसाइट या पेज का लिंक साझा करते हैं, तो अक्सर वे लिंक लंबे और जटिल होते हैं। इन्हें साझा करना न केवल असुविधाजनक होता है, बल्कि देखने में भी अच्छा नहीं लगता है। इस समस्या को हल करने के लिए “यूआरएल शॉर्टनर” का उपयोग किया जाता है।

यूआरएल शॉर्टनर एक ऑनलाइन टूल या सेवा है जो किसी लंबे यूआरएल (Uniform Resource Locator) को छोटा और सरल बना देता है। उदाहरण के लिए, एक लंबा लिंक जैसे https://example.com/blog/post/12345-about-url-shortener को छोटा करके https://bit.ly/3Exmpl जैसा बनाया जा सकता है।

यह छोटे लिंक पर क्लिक करने पर हमें उसी वेबसाइट या पेज पर पहुंचा देता है, जहां लंबा लिंक ले जाता। यह लिंक को साफ-सुथरा और आकर्षक बनाता है, खासकर सोशल मीडिया या मैसेज में। 

साथ ही, यह मार्केटिंग और ट्रैकिंग के लिए भी बहुत उपयोगी है। लेकिन इसे इस्तेमाल करते समय ध्यान रखें कि कुछ लोग इसका गलत इस्तेमाल कर सकते हैं।

आम भाषा में कहे तो : यूआरएल शॉर्टनर एक ऐसा टूल है जो लंबे और मुश्किल लिंक्स को छोटा और आसान बनाता है, ताकि उन्हें आसानी से शेयर किया जा सके। 

URL Shortener कैसे काम करता है ?

URL Shortener एक ऐसा ऑनलाइन टूल है, जो लंबे वेब लिंक को छोटा और सटीक बनाता है। लेकिन यह काम कैसे करता है? इसका तरीका काफी सरल है। 

जब आप किसी URL Shortener टूल (जैसे Bitly, TinyURL आदि) में अपना लंबा URL डालते हैं, तो यह उसे एक यूनिक छोटे कोड में बदल देता है। 

यह छोटा कोड उस टूल के सर्वर में स्टोर किया जाता है और उसे आपके असली लंबे URL के साथ जोड़ा जाता है।

विस्तार से प्रक्रिया को समझें : —

#1 — लिंक का इनपुट देना

सबसे पहले, आप URL Shortener टूल पर जाते हैं और वहां अपने लंबे URL को दर्ज करते हैं।

#2 — यूनिक कोड बनाना

एंटर करने के बाद यह टूल एक यूनिक कोड (जैसे “xyz123”) जनरेट करता है। यह कोड आपके असली लिंक को पहचानने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।

#3 — शॉर्ट URL बनाना

यह यूनिक कोड उस टूल के डोमेन (जैसे bit.ly) के साथ जोड़ दिया जाता है, और इस तरह आपका नया शॉर्ट URL तैयार हो जाता है। उदाहरण के लिए, https://example.com/long-link-123456 को बदलकर https://bit.ly/xyz123 कर दिया जाता है।

#4 — डेटाबेस में स्टोर करना

शॉर्टनर टूल आपके लंबे URL और छोटे कोड को अपने डेटाबेस में स्टोर करता है।

#5 — रीडायरेक्शन प्रोसेस

जब कोई व्यक्ति छोटे URL पर क्लिक करता है, तो टूल तुरंत अपने डेटाबेस में जाता है और उस यूनिक कोड को ढूंढता है। इसके बाद, वह व्यक्ति को असली लंबे URL पर रीडायरेक्ट कर देता है।

तकनीकी पहलू

  • HTTP रीडायरेक्ट
    URL Shortener मुख्य रूप से HTTP रीडायरेक्ट तकनीक का उपयोग करता है। जब कोई छोटा लिंक ओपन करता है, तो सर्वर HTTP 301 (स्थायी रीडायरेक्शन) या 302 (अस्थायी रीडायरेक्शन) कोड भेजता है, जिससे ब्राउज़र उस व्यक्ति को असली URL पर ले जाता है।
  • यूनिक आईडी
    यूनिक कोड का निर्माण आमतौर पर अल्गोरिदम द्वारा किया जाता है, जो अक्षरों और संख्याओं का एक संयोजन होता है।

उदाहरण से समझें

मान लीजिए आपके पास एक लिंक है https://mywebsite.com/blog/how-to-use-url-shortener। आप इसे किसी शॉर्टनर पर डालते हैं। टूल इसे छोटा करके https://bit.ly/short123 बना देता है। जब कोई इस छोटे लिंक पर क्लिक करेगा, तो शॉर्टनर टूल उसे असली पेज पर रीडायरेक्ट कर देगा।

यह क्यों उपयोगी है?

URL Shortener की यह प्रक्रिया लिंक को सरल, आकर्षक और साझा करने के लिए उपयोगी बनाती है। यह सोशल मीडिया, ईमेल और डिजिटल मार्केटिंग में बहुत काम आता है। इसके अलावा, ट्रैकिंग फीचर्स के जरिए यह पता लगाया जा सकता है कि कितने लोगों ने लिंक पर क्लिक किया।

URL Shortener का काम लंबे लिंक को छोटा बनाकर उन्हें तेज, सुरक्षित और उसेर्स के अनुकूल बनाना है। इसका बैकएंड काम बहुत स्मार्ट होता है, जो हर क्लिक को असली लिंक से जोड़ता है। 

इससे न केवल आपका काम आसान होता है, बल्कि डिजिटल वर्ल्ड में प्रोफेशनल तरीके से लिंक शेयर करना भी संभव हो जाता है।

URL Shortener से पैसे कैसे कमाए ?

दोस्तों मुझे आशा है कि अब तक पढ़ने के पश्चात आपको विस्तार से जानकारी हो गई होगी कि यूआरएल शार्टनर क्या होता है? तथा यूआरएल शार्टनर कैसे काम करते हैं? चलिए अब हम आपको मैन पॉइंट की ओर ले चलते हैं जो की है URL Shortener से पैसे कैसे कमाए ?. 

वर्तमान समय में कुछ ऐसे तरीके निकाल के आए हैं जिसके द्वारा यूआरएल शॉर्टनर से कमाई करना बेहद आसान हो गया है। जिसे नीचे हमने विस्तार पूर्वक बता रखा है, अर्थात नीचे बताए गए तरीके को पढ़कर अब घर बैठे यूआरएल शार्टनर द्वारा बहुत ही अच्छी कमाई कर सकते हैं। 

तो आईए जानते हैं सभी तरीकों के बारे में विस्तार से और समझते हैं कि किस तरह इन तरीको के माध्यम से यूआरएल शार्टनर से पैसे कमाए जा सकते हैं। 

#1 — ब्लॉग्गिंग द्वारा URL Shortener से कमाई करें 

यूआरएल शार्टनेस से कमाई करने का सबसे अच्छा तरीका मुझे ब्लॉगिंग के माध्यम से लगता है इसमें ज्यादा कुछ करने की आवश्यकता नहीं होती है। यदि आप ब्लॉगिंग कर रहे हैं तो आपको पता होगा कि ब्लागिंग में इंटरलॉकिंग तथा एक्सटर्नल लिंकिंग कितना महत्वपूर्ण होता है। 

यदि आप ब्लॉगिंग कर रहे हैं तो आप इंटरलॉकिंग और एक्सटर्नल लिंकिंग भी जरूर से करते होंगे। यदि आप करते हैं तो मैं आपको बता दूं कि आप जिस भी लिंक को अपने ब्लॉग पोस्ट में ऐड करते हैं उस लिंक को सबसे पहले आप यूआरएल शार्टनर वेबसाइट द्वारा छोटा यूआरएल में कन्वर्ट कर ले उसके बाद अपने ब्लॉग पोस्ट में ऐड करें। 

ऐसा करने के पश्चात जब भी व्यक्ति आपके ब्लॉग पोस्ट को पड़ेगा और उस शार्टनर यूआरएल पर क्लिक करेगा तो वह व्यक्ति वही पेज पर रीडायरेक्ट हो जाएगा जिसका यूआरएल आपने छोटा किया है। 

तो इस तरह आपके एक्सटर्नल लिंकिंग, इंटरनल लिंकिंग भी काम करेंगा और दूसरे साइड से आपको यूआरएल शॉर्टनर वेबसाइट द्वारा कमाई करने का मौका भी मिलेगा। 

तो इस तरह यूआरएल शॉर्टनर द्वारा कमाई कर सकते हैं। 

इससे जरूर से पढ़ें — ब्लॉग्गिंग से पैसे कैसे कमाए

#2 — YouTube द्वारा URL Shortener से कमाई करें 

YouTube द्वारा URL Shortener से कमाई करना एक आसान और प्रभावी तरीका हो सकता है। इसके लिए सबसे पहले एक ऐसा चैनल बनाएं, जिसमें रोचक और उपयोगी कंटेंट हो, जैसे ट्यूटोरियल, गाइड्स, या ऐप्स और टूल्स की जानकारी। 

फिर, अपने वीडियो में ऐसे लिंक जोड़ें जो दर्शकों के लिए फायदेमंद हों, जैसे डाउनलोड लिंक, रजिस्ट्रेशन पेज, या विशेष ऑफर। 

इन लिंक्स को AdFly, ShrinkMe, Ouo.io या Linkvertise जैसे URL Shortener टूल से छोटा करें, क्योंकि ये हर क्लिक पर आपको भुगतान करते हैं। 

आपको वीडियो डिस्क्रिप्शन, पिन किए गए कमेंट्स, या स्क्रीन पर शॉर्ट लिंक शामिल करें और दर्शकों को लिंक पर क्लिक करने के लिए प्रेरित करें। 

कमाई बढ़ाने के लिए अपने चैनल की ऑडियंस को बढ़ाएं और ध्यान रखें कि आपके लिंक ऑथेंटिक और भरोसेमंद हों। 

दर्शकों के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए स्पैम लिंक्स से बचें और उपयोगी कंटेंट के जरिए बार-बार देखने वाले दर्शक बनाएं। 

सही तरीके के साथ, आप YouTube और URL Shortener का उपयोग करके अच्छी खासी पैसे कमा सकते हैं।

#3 — Whatsapp द्वारा URL Shortener से कमाई करें

आप चाहे तो व्हाट्सएप के द्वारा से भी यूआरएल शार्टनर से कमाई कर सकते हैं यह तरीका भी बहुत ही सरल और सुविधाजनक है. इसके लिए सबसे पहले ढेर सारे व्हाट्सएप ग्रुप, चैनल चैट्स बनाना या जुड़ना है। 

उसके बाद एक रोमांचक कंटेंट ले उसके लिंक को किसी भी एक अच्छे यूआरएल शॉर्टनर प्लेटफार्म द्वारा छोटा यूआरएल में कन्वर्ट कर ले। उसके बाद आपने जितना भी व्हाट्सएप ग्रुप, चैनल, चैट बनाए होंगे या किसी दूसरे में जुड़े होंगे उन सभी में आपको शार्टनर लिंक को शेयर करना है। 

शेयर करने के बाद जब जब लोग आपके द्वारा शेयर किए गए शॉर्टनर लिंक पर क्लिक करेंगे तब तक यह प्लेटफॉर्म आपको पैसे देंगे। क्योंकि यह प्लेटफॉर्म आपको प्रति क्लिक के बदले पैसे कमाने का मौका देते हैं जो डॉलर में होता है। 

तो इस तरह आप व्हाट्सएप के उपयोग से यूआरएल शॉर्टनर द्वारा कमाई कर सकते हैं। ध्यान रखें व्हाट्सएप अभी बहुत ही सारे पॉलिसी लेकर आया है इसीलिए आप स्पैम करने की कोशिश ना करें। 

एक अच्छे कंटेंट के भीतर ही आप शॉर्ट लिंक को शेयर करें नहीं तो यदि आप ऐसे ही शार्टनर लिंक शेयर करते हैं तो आप स्पैम करने लगेंगे जिसके कारण आपको बैन भी कर दिया जा सकता है। 

#4 — Facebook द्वारा URL Shortener से कमाई करें

जिस प्रकार आप व्हाट्सएप के माध्यम से URL Shortener से कमाई कर सकते हैं ठीक उसी प्रकार आप चाहे तो फेसबुक के माध्यम से भी कमाई कर सकते हैं। 

इसमें भी आपको बहुत से ग्रुप, चैनल, पेज, प्रोफाइल बनाने का मौका मिलता है जिसमें आप शॉर्टनर लिंक शेयर करके कमाई कर सकते हैं। 

फेसबुक द्वारा URL Shortener से कमाई करने के तरीके बहुत ही सरल है, सबसे पहले आपको प्रोफाइल, पेज और ग्रुप बना लेना है। 

उसके बाद एक अच्छे URL Shortener प्लेटफार्म को ज्वाइन करना है उसके माध्यम से किसी एक बड़े यूआरएल को छोटे यूआरएल में कन्वर्ट कर लेना है। 

और फिर उसी छोटे यूआरएल को अपने फेसबुक ग्रुप, पेज और प्रोफाइल में शेयर करना है याद रखें आपको किसी कंटेंट के भीतर या किसी एक अच्छे पोस्ट के भीतर ही शेयर करना है। 

शेयर करने के बाद जितना ज्यादा क्लिक आपके द्वारा शेयर किए गए शॉर्टनर लिंक पर आएगा उसके हिसाब से आपकी कमाई होगी। 

तो इस तरह भी आप फेसबुक के माध्यम से घर बैठे URL Shortener से बहुत ही अच्छी कमाई कर सकते हैं। 

इससे जरूर से पढ़ें —फेसबुक से पैसे कैसे कमाए

#5 — Telegram द्वारा URL Shortener से कमाई करें

टेलीग्राम भी एक मैसेजिंग एप्लीकेशन है ठीक व्हाट्सएप के जैसे ही। तो मैं आपको बताना चाहूंगा कि आप टेलीग्राम  के द्वारा से भी यूआरएल शॉर्टनर से कमाई कर सकते हैं। 

क्योंकि यह एक मैसेजिंग प्लेटफार्म है जहां पर आप किसी से संपर्क बना सकते हैं वीडियो कॉल के जरिए, चैट के जरिए, वॉइस कॉल के जरिए आदि। 

टेलीग्राम के द्वारा उर्स पार्टनर से काम करना बेहद सामने सबसे पहले आपको टेलीग्राम पर एक ग्रुप या चैनल क्रिएट करना है उसमें अच्छे-अच्छे ऑडियंस जॉइंट कर लेना है उसके बाद किसी एक अच्छे यू आर शार्टनर प्लेटफार्म द्वारा एक अच्छे लंबे लिंक को छोटा लेख में बदलकर अपने ग्रुप और चैनल में शेयर करना है एक अच्छे कंटेंट के भीतर जो दर्शकों को रोमांचक और आकर्षक करें। 

उसके बाद इतना ज्यादा लोग आपके द्वारा शेयर किए गए सपोर्ट ना लिंक पर क्लिक करेंगे उसके हिसाब से आपकी कमाई होगी। 

#6 — Quora द्वारा URL Shortener से कमाई करें

Quora पर URL Shortener का इस्तेमाल करके आप बिना किसी निवेश के कमाई कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले आपको एक URL Shortener टूल (जैसे AdFly, ShrinkMe या Ouo.io) का उपयोग करना होगा, जो आपके लंबे लिंक्स को छोटा और ट्रैक करने योग्य बना देता है। 

फिर, आप Quora पर ऐसे सवालों का जवाब दें जिनसे संबंधित लिंक आप शेयर कर सकते हैं। उदाहरण के लिए, यदि कोई व्यक्ति “कैसे पैसे कमाए?” पर सवाल पूछता है, तो आप उस सवाल के जवाब में किसी उपयोगी वेबसाइट या टूल का लिंक डाल सकते हैं।

जब आप लिंक शॉर्ट करते हैं और उसे Quora पर साझा करते हैं, तो हर बार जब कोई उस लिंक पर क्लिक करता है, तो आपको भुगतान मिलता है। 

ध्यान रखें कि आपका लिंक और कंटेंट उपयोगकर्ताओं के लिए मूल्यवान होना चाहिए ताकि वे उस पर क्लिक करें। इसके अलावा, Quora के दिशा-निर्देशों का पालन करें और स्पैमिंग से बचें, क्योंकि इससे आपका खाता बंद हो सकता है। 

तो इस तरह, आप Quora और URL Shortener के जरिए अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।

तो दोस्तों यह कुछ साधारण तरीके हैं जिसके द्वारा आप यूआरएल शार्टनर से कमाई कर सकते हैं। मैं आपको एक और मजेदार बात बताना चाहूंगा जो की है कि अभी के समय जितने भी सोशल मीडिया एप्लीकेशन है आप उन सभी का प्रयोग करके यूआरएल शार्टनर द्वारा कमाई कर सकते हैं। 

बस आपको उन सभी सोशल मीडिया एप्लीकेशन में अपना शार्टनर लिंक शेयर करना है उसके बाद जब-जब आपके द्वारा शेयर किए गए लिंक पर क्लिक आएगा तब तक आपकी कमाई होगी। 

Best URL Shortener Platform In 2025

2025 में URL Shortener प्लेटफार्म का चयन करते समय यह ध्यान में रखना महत्वपूर्ण है कि वह आपके उपयोग के लिए सुविधाजनक, सुरक्षित और प्रभावी है या नहीं। 

URL Shortener आपके लंबे लिंक्स को छोटा करने के साथ-साथ उन्हें ट्रैक करने, कस्टमाइज करने और कुछ प्लेटफार्मों पर कमाई करने का अवसर भी प्रदान करता है। 

यहां 2025 में सबसे अच्छे URL Shortener प्लेटफार्म की सूची दी गई है आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। 

#1 — Bitly

Bitly 2025 में सबसे लोकप्रिय और भरोसेमंद URL Shortener प्लेटफार्म में से एक है। यह कस्टम URL बनाने की सुविधा प्रदान करता है, जिससे आप अपने ब्रांड के अनुसार लिंक को कस्टमाइज्ड कर सकते हैं। 

Bitly ट्रैकिंग डेटा भी प्रदान करता है, जिससे आप जान सकते हैं कि आपका लिंक कितने बार क्लिक किया गया और कहां से आया। 

यह प्लेटफार्म व्यक्तिगत Users से लेकर व्यवसायों तक के लिए उपयुक्त है, और इसके premium फीचर्स भी उपलब्ध हैं।

#2 — TinyURL

TinyURL एक और विश्वसनीय और आसान-to-use URL Shortener है। यह विशेष रूप से सरल और तेज़ है, जिससे इसका उपयोग करके आप तुरंत छोटे लिंक बना सकते हैं। 

TinyURL का इंटरफ़ेस बहुत ही यूज़र-फ्रेंडली है, और यह कोई एक्स्ट्रा जानकारी या रजिस्ट्रेशन के बिना काम करता है। 

इसमें कस्टम URL बनाने की भी सुविधा है, और यह एक आदर्श विकल्प है अगर आप केवल एक साधारण और बिना झंझट वाला URL Shortener चाहते हैं तो यह आपके लिए अच्छा है।

#3 — ShrinkMe

ShrinkMe एक बेहतरीन URL Shortener है जो लिंक को छोटा करने के साथ-साथ क्लिक के जरिए कमाई का अवसर भी प्रदान करता है। 

इस प्लेटफार्म में आपको एक लिंक शॉर्ट करने के बाद, उस लिंक पर क्लिक करने पर पैसे मिलते हैं। यह विशेष रूप से उन उसेर्स के लिए उपयुक्त है जो URL Shortener का इस्तेमाल करते हुए ऑनलाइन पैसे प्राप्त करना चाहते हैं।

 #4 — Rebrandly

Rebrandly का मुख्य आकर्षण इसका ब्रांडेड URL Shortener फीचर है। यदि आप चाहते हैं कि आपके शॉर्ट URLs आपके ब्रांड से जुड़े हों, तो Rebrandly बेहतरीन विकल्प है। 

इसके माध्यम से आप कस्टम डोमेन नाम से लिंक बना सकते हैं और इसे व्यवसायिक उद्देश्यों के लिए उपयोग कर सकते हैं। 

साथ ही, Rebrandly में भी लिंक ट्रैकिंग और एनालिटिक्स की सुविधाएं उपलब्ध हैं, जिससे आप जान सकते हैं कि आपके लिंक पर कितने लोग क्लिक कर रहे हैं।

#5 — BL.INK

BL.INK एक एंटरप्राइज-लेवल URL Shortener है, जो विशेष रूप से बड़े व्यवसायों और कंपनियों के लिए डिज़ाइन किया गया है।

यह प्लेटफार्म लिंक ट्रैकिंग, एनालिटिक्स और टीम सहयोग की सुविधाएं प्रदान करता है। BL.INK बड़े पैमाने पर लिंक मैनेजमेंट करने वाले प्रोफेशनल के लिए एक बेहतरीन विकल्प है। 

यह प्लेटफार्म URL लिंक को कस्टमाइज करने और उसे सुरक्षित रखने के लिए मजबूत सुरक्षा फीचर्स भी प्रदान करता है।

#6 — T2M

T2M एक और बेहतरीन URL Shortener है जो स्थायी लिंक और कस्टम URL बनाने की सुविधा प्रदान करता है। 

इसमें आपको किसी भी प्रकार की विज्ञापन या पॉप-अप्स का सामना नहीं करना पड़ता, जो इसे एक यूज़र-फ्रेंडली प्लेटफार्म बनाता है। 

T2M में मुफ्त और प्रीमियम दोनों विकल्प उपलब्ध हैं, और यह लिंक ट्रैकिंग के साथ-साथ डाटा एनालिटिक्स भी प्रदान करता है।

ध्यान दें 

2025 में, URL Shortener प्लेटफार्म का चयन आपके उद्देश्य और आवश्यकता पर निर्भर करता है। यदि आप एक साधारण और तेज़ प्लेटफार्म चाहते हैं, तो TinyURL एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। 

वहीं, यदि आप लिंक ट्रैकिंग और कस्टमाइजेशन के साथ साथ कमाई की भी सोच रहे हैं, तो ShrinkMe या Bitly बेहतर विकल्प हो सकते हैं। 

व्यवसायिक उपयोग के लिए Rebrandly और BL.INK बेहतर प्लेटफार्म साबित हो सकते हैं। हर प्लेटफार्म की अपनी विशेषता है, इसलिए अपने उपयोग और आवश्यकताओं के अनुसार सही प्लेटफार्म का चयन करें।

अंतिम शब्द 

तो दोस्तों आज के इस मजेदार लेख में हमने यूआरएल शार्टनर क्या है? तथा यूआरएल शार्टनर कैसे काम करता है और तो और URL Shortener से पैसे कैसे कमाए जाते हैं इसके बारे में बताया है। 

और मुझे पूरा विश्वास है यदि आप इस लेख को समझ कर शुरू से अंत तक पढ़ लेते हैं तो मेरे द्वारा बताए गए एक-एक जानकारी आपको विस्तार से समझ आ जाएगा जिसके पश्चात भविष्य काल में कभी भी आपको इस प्रश्न को लेकर सर्च करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। 

यदि आपको हमसे किसी प्रकार का संपर्क बनाना है यह हमसे किसी प्रकार का प्रश्न पूछना है तो फिर आप हमारे टेलीग्राम चैनल या व्हाट्सएप चैनल में ज्वाइन हो सकते हैं क्योंकि वहां से हमसे संपर्क बनाना बेहद आसान है। 

FAQ : URL Shortener से पैसे कैसे कमाए 

साथियों एवं दोस्तों मैं कुछ नीचे मजेदार और रोमांचक और प्रश्नों के बारे में बताया है जिसे पढ़कर आप और भी जानकारियां यूआरएल शॉर्टनर के बारे में जान सकेंगे। 

क्या मैं लिंक शार्टनर से पैसे कमा सकता हूं ?

जी बिल्कुल, वर्तमान समय में काफी सारे शॉर्टनर प्लेटफार्म उपलब्ध है जो प्रति क्लिक के हिसाब से पैसे कमाने का मौका देता है। 

क्या मैं लिंक शेयर करके पैसे कमा सकता हूं ?

जी बिल्कुल आप एफिलिएट लिंक शेयर करके पैसे कमा सकते हैं और तो और आप स्वेटर लिंक भी शेयर करके पैसे कमा सकते हैं शार्टनर वेबसाइट आपको प्रतीक के लिए के हिसाब से पैसे कमाने का मौका मिलता है अर्थात जितना ज्यादा आप शार्टनर लिंक शेयर करेंगे और जितना ज्यादा उस पर क्लिक आएगा उस हिसाब से आपकी कमाई होगी। 

URL shortener के लिए कौन सा वैबसाइट यूस करेंगे ?

URL Shortener के लिए आप Bitly, TinyURL, ShrinkMe, और AdFly जैसी वेबसाइट्स का उपयोग कर सकते हैं। ये सभी टूल्स आपके लंबे URLs को छोटा करते हैं और आपको क्लिक के जरिए कमाई करने का अवसर भी प्रदान करते हैं। इनमें से हर एक का अपना यूजर-फ्रेंडली इंटरफेस है।

Leave a comment