2024 Diwali Business Idea : आप सभी को पता होगा कि अब कुछ दिनों में ही दिवाली का त्यौहार आने वाला है. दिवाली आते समय अपने साथ-साथ कुछ ऐसे बिजनेस भी ले आते हैं जिसके द्वारा दिवाली तक बहुत ही अच्छा खासा कमाई हो जाता है।
यदि आप भी चाहते हैं दिवाली त्योहार को हंसी-खुशी मना कर अच्छे खासे प्रॉफिट कमाना , तो आपके लिए 2024 Diwali Business Idea के बारे में जानना अत्यंत जरूरी हो जाता है।
यहां पर हमने कुछ 2024 Diwali Business Idea के बारे में बताया है जिसके द्वारा आप दिवाली तक बहुत ही अच्छी कमाई कर सकते हैं, और काफी ऐसे लोग हैं जो इन्हीं तरीकों का फायदा उठाते हैं और उठाएंगे भी , तो यदि आप भी दिवाली तक एक अच्छा बिजनेस करना चाहते हैं तो आज का यह लेख आपके लिए बहुत फायदेमंद हो सकता है।
Table of Contents
Top 7 2024 Diwali Business Idea
दोस्तों आप लोगों को पता होगा कि दीवाली त्योहार भारत वर्ष में बहुत ही वर्षों से चला आ रहा है और भारत देश के हिंदू लोगों द्वारा बहुत ही धूमधाम से यह त्योहार मनाया जाता है।
वर्तमान समय में भारत एवं कुछ और ऐसे देश भी हैं जहां पर भी दिवाली का त्योहार बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है।
दिवाली का त्योहार जितना धूमधाम से मनाया जाता है उतना ही दिवाली स्पेशल जो व्यक्ति बिजनेस करते हैं वह लोग भी दिवाली त्योहार के समय बहुत ही अच्छे खासे फायदे अर्थात कमाई कर लेते हैं।
यहां पर हमने कूल 7 Diwali Business Idea के बारे में बताया है जिसके द्वारा आप दिवाली त्यौहार तक बहुत ही अच्छे खासे कमाई कर सकते है।
#1 — पटाखे का बिजनेस
दीपावली त्योहार को लोगों द्वारा बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है और दीवाली त्योहार को धूमधाम से मनाने हेतु लोग ज्यादातर पटाखे का प्रयोग करते हैं।
शायद आपको भी पता होगा कि लोग भरपूर मात्रा में दिवाली त्योहार के समय पटाखों का प्रयोग करते हैं इसीलिए दिवाली स्पेशल बिजनेस के लिस्ट में पटाखे का बिजनेस सबसे ऊंचे पद पर आता है।
दीपावली के समय पटाखे का मूल्य काफी ज्यादाहोता है यदि आप पटाखे का बिजनेस करते हैं तो यह बिजनेस आपको दीपावली के समय बहुत ही ज्यादा फायदा दे सकता है।
पटाखे का बिजनेस कैसे करें
- दीपावली त्यौहार के समय पटाखे का बिजनेस करने हेतु सबसे पहले आपको दीपावली त्यौहार आने से महीने पहले ही पटाखे को खरीद कर अपने पास रखना होगा , क्योंकि दीपावली आ जाने के बाद पटाखे का मूल्य बहुत ही ज्यादा होता है. यदि आप पटाखे का बिजनेस करना चाहते हैं तो आपको पटाखे को दीपावली त्यौहार आने के एक महीने पहले ही खरीदना होगा क्योंकि उस समय आपको बहुत ही सस्ते दामों में पटाखे मिलेंगे।
- दीपावली त्यौहार के समय पटाखे का बिजनेस करने हेतु आपको पटाखे बहुत ही कम दाम में खरीदना होता है इसके लिए आप किसी बड़े हॉल सेल दुकान में चले जाए क्योंकि वहां पर आपको बहुत ही सस्ते और होलसेल प्राइस में पटाखे मिल जाएंगे।
- सस्ते दामों में पटाखे खरीद कर अपने पास रख लेना है उसके बाद जब दीपावली त्यौहार आने में 5 या 6 दिन बचे रहेंगे उस समय से आपको पटाखे का बिजनेस शुरू करना है इसके लिए आप चाहे तो ठेला का प्रयोग कर सकते हैं या फिर एक छोटा-मोटा दुकान खोल सकते हैं।
#2 — मोमबत्ती का बिजनेस
दीपावली त्यौहार में जितना ज्यादा प्रयोग पटाखे का होता है उससे कई गुना ज्यादा प्रयोग मोमबत्ती का भी होता है. क्योंकि दीपावली त्यौहार में लोग अपने घरों में दीप मोमबत्ती जलाते हैं ताकि उनका घर सुंदर एवं अच्छा दिखे ।
मोमबत्ती का बिजनेस भी दीपावली के समय एक अच्छा बिजनेस माना जाता है आप चाहे तो मोमबत्ती का बिजनेस दीपावली के समय करके अच्छे खासे मुनाफा कमा सकते हैं।
दीपावली समय मोमबत्ती का बिजनेस कैसे करें
- दीपावली त्यौहार समय मोमबत्ती का बिजनेस करने हेतु आपको ठीक पटाखे तरह एक महीना पहले मोमबत्ती को भी खरीद कर रख लेना है क्योंकि दीपावली त्योहार जितना नजदीक आएगा उतना ही ज्यादा मोमबत्ती का प्राइस भी हो जाएगा , इसीलिए आपको एक महीना पहले ही मोमबत्ती खरीद कर रख लेना है।
- वर्तमान समय में बहुत से ऐसे फैक्ट्री , होलसेल दुकान उपलब्ध है जहां से आप दीपावली त्यौहार आने के 1 महीने पहले बहुत ही सस्ते दामों में मोमबत्ती खरीद सकते हैं।
- आप दीपावली त्यौहार आने से एक महीने पहले ही अच्छे खासे क्वांटिटी में मोमबत्ती खरीद कर रख ले उसके बाद दीपावली के समय आपको मोमबत्ती का बिजनेस करना है।
- आप जितने दाम में एक मोमबत्ती खरीद कर लाए होंगे उस दाम से ₹5 से लेकर ₹20 अधिक बढ़ा कर आप बेच सकते हैं और अच्छे खासे पैसे कमा सकते है।
#3 — दीप का बिजनेस
दीपावली त्यौहार में सबसे ज्यादा प्रयोग किए जाने वाले वस्तु दीप होता है , क्युकी लोग अपने घरों को अच्छे से सजाने एवं सुंदर बनाने के लिए दीपावली समय बहुत से दीप खरीदते हैं और अपने घरों के छत पर या गेट पर दीप जलाकर अच्छे से सजाते हैं।
दीपावली त्यौहार के समय सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस में से एक बिजनेस दीप का है , आप दीपावली समय दीप बेचकर अच्छे खासे मुनाफा कमा सकते हैं।
कैसे शुरू करें दीप का बिजनेस दीपावली में
- दीपावली मे दीप का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको एक महीना , दो महीना पहले से ही माटी के दीप बनाने की शुरुआत कर देनी होगी।
- दीपावली त्यौहार में मिट्टी के दीप ही ज्यादा बिकते हैं इसीलिए आपको मिट्टी के ही दीप बनाना चाहिए।
- मिट्टी के दीप बनाने की शुरुआत आपको दीपावली त्यौहार आने से एक महीना पहले से ही शुरू कर देनी होगी ताकि आप अपने दीप को अच्छे से बना सके और अच्छे खासे मात्रा में भी बना सके।
- दीप बन जाने के पश्चात आपको दीपावली त्यौहार आने का इंतजार करना है जब दीपावली त्यौहार आने में 7 से लेकर 10 दिन बचे रहेंगे तब से ही आपको दीप बेचने की शुरुआत कर देनी होगी अच्छे प्राइस में ताकि आप अपने द्वारा बनाए गए सारे दीप को दीपावली त्यौहार समाप्त होते-होते आप अपने सारे दीप को बेच डालें।
- इस तरह आप दीपावली त्यौहार के समय दीप का बिजनेस करके भी प्रतिमाह अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।
#4 — दीपावली के लिए कपड़े का बिजनेस
जैसे कि मेने आपको बताया कि भारत देश में दीपावली त्यौहार को बहुत ही ज्यादा धूमधाम से माना जाता है , लोग अच्छे और सुंदर कपड़े पहनते हैं उसके बाद मनोरंजन करते हैं , पटाखे फोड़ते है और भी बहुत कुछ करते हैं।
दीपावली त्यौहार में लोग नए-नए कपड़े पहनना बहुत ही ज्यादा पसंद करते हैं इसीलिए यदि आप दीपावली त्यौहार में दीवाली के लिए कपड़े का बिजनेस करते हैं तो आपका बिजनेस आपके लिए बहुत ही फायदेमंद साबित हो सकता है क्योंकि इस बिजनेस से आप बहुत ही धमाकेदार कमाई कर सकते हैं।
किस तरह करें कपड़े का बिजनेस दिवाली में
- दिवाली में कपड़े का बिजनेस करने हेतु आपको सबसे पहले यह जानना होगा कि लोग दिवाली में किस तरह का कपड़ा पहनना ज्यादा पसंद करते हैं।
- जब आप यह जान जाएंगे कि लोग दिवाली में किस तरह का कपड़े पहनना ज्यादा पसंद करते हैं आप उन्ही कपड़े को दिवाली त्योहार आने से पहले खरीद कर रख ले और जब दीपावली आ जाएंगे तब आपको उन्ही कपड़ों को सेल करना है।
- दीपावली में कपड़े का बिजनेस करने हेतु आपको एक छोटा सा दुकान खोलना होगा ताकि आप उस दुकान में अपने द्वारा खरीदे गए कपड़े को अच्छे से सजा सके ताकि लोग आपके दुकान में आए और आपके कपड़े को खरीदें।
- इस तरह आप दिवाली समय कपड़े का बिजनेस शुरू करके अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।
#5 — सजावट का बिजनेस
तो जैसे कि मेने आपको बताया कि दीपावली त्यौहार में लोग अपने घरों को अच्छे से सजाते हैं और इसके लिए मोमबत्ती , दीप एवं बहुत से लाइट का प्रयोग करते हैं।
यदि आप दीपावली में एक अच्छा बिजनेस देना चाहते हैं जो दीपावली में अच्छे खासे फायदा दे तो आपके लिए सबसे अच्छा बिजनेस में से एक सजावट का बिजनेस हो सकता है।
आप दिवाली समय जिन-जिन चीजों के प्रयोग से अपने घर को अच्छे सजाते हैं उन्हीं चीजों को आपको खरीद कर अपने दुकान में रख लेना है और दीपावली समय बेचकर कमाई करना है।
कैसे करें सजावट का बिजनेस
- सजावट का बिजनेस करना बहुत ही सरल है बस इसके लिए आपको सजावट का सामान खरीद कर दीपावली त्यौहार आने से एक महीना पहले ही रख लेना है।
- और जब दीपावली नजदीक आ जाएंगे तब आपको उन्हें समान को अपने दुकान में सजा देना है और बेचना है।
- यदि आपका दुकान अच्छे स्थान पर होगा यहां पर लोगों की संख्या भारी मात्रा में होती है तो सजावट का सामान आपके दुकान से बहुत ही ज्यादा मात्रा में बिक सकता है और आपकी कमाई भी अच्छी खासी हो सकती है।
- इस तरह आप सजावट का बिजनेस दीपावली समय करके अच्छे-अच्छे पैसे कमा सकते हैं।
#6 — मूर्ति का बिजनेस
दीपावली त्यौहार में लोगों द्वारा लक्ष्मी मां तथा गणेश भगवान का पूजा किया जाता है इसीलिए यदि आप दीपावली समय लक्ष्मी मां तथा गणेश भगवान का मूर्ति का बिजनेस करते हैं तो यह बिजनेस बहुत ही चलने वाला है।
क्योंकि लगभग सभी घरों में दीपावली समय गणेश भगवान तथा लक्ष्मी मां का मूर्ति लाया जाता है और पूजा भी किया जाता है, इसीलिए यह बिजनेस बहुत ही फायदा दे सकता है दीपावली समय।
#7 — फल का बिजनेस
दीपावली में फल बहुत ही ज्यादा बिकते हैं क्योंकि दीपावली समय गणेश भगवान तथा लक्ष्मी माँ का पूजा होता है और पूजा में फल भी चढ़ाए जाते हैं इसीलिए फल का बिजनेस दीपावली समय फायदेमंद साबित हो सकता है।
आप चाहे तो दीपावली समय फल का बिजनेस करके अच्छे खासे फायदे कमा सकते हैं , क्योंकि जिन-जिन घरों में दीपावली समय लक्ष्मी मां तथा गणेश भगवान का पूजा किया जाता है वें पूजा समय फल जरुर से चढ़ाते हैं।
कितना कमा सकते हैं इन बिजनेस को करके दीपावली समय
आज मैंने जितने भी Diwali Business Idea के बारे में बताया है यह सभी बिजनेस दीपावली समय बहुत ही ज्यादा चलते हैं और अच्छे खासे फायदे भी देते हैं।
यदि आप दीपावली समय इन बिजनेस को करते हैं तो आपकी कमाई कुछ इस तरह होगी जैसे की : —
- पटाखे का बिजनेस करके — ₹15,000 से लेकर ₹25,000 तक
- मोमबत्ती का बिजनेस करके — ₹10,000 से लेकर ₹20,000 तक
- दीप का बिजनेस करके — ₹10,000 से लेकर ₹30,000 तक
- दिवाली कपड़े का बिजनेस करके — ₹15,000 से लेकर ₹50,000 तक
- सजावट का बिजनेस करके — ₹5,000 से लेकर ₹15,000 तक
- मूर्ति का बिजनेस करके — ₹10,000 से लेकर ₹30,000 तक
- फल का बिजनेस करके — ₹5,000 से लेकर ₹15,000 तक
दोस्तों यह कुछ डीटेल्स है जिसे देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि इन बिजनेस को करके आप दीपावली समय कितने रुपए कमा सकते हैं।
इन बिजनेस को करके मेरे द्वारा बताए गए कमाई से कई गुना ज्यादा भी कमाया जा सकता है , यह निर्भर करेगा कि आप कहां पर यह बिजनेस कर रहे हैं , किस स्थान पर कर रहे हैं. यदि आप भीड़ भड़ाका स्थान पर कर रहे होंगे तो आप इससे अधिक भी कमा सकते हैं।
आज हमने सीखा क्या
आज की इस लेख में कुछ दीपावली बिजनेस के बारे में बताया गया है यह बिजनेस दीपावली में बहुत ही ज्यादा मात्रा में कमाई देते हैं यदि आप इन बिजनेस को दीपावली समय करते हैं तो आपकी कमाई कुछ ही दिनों में बहुत ही अच्छा खासा हो सकता है।
दीपावली समय यह बिजनेस बहुत ही ज्यादा चलता है और बहुत ही ज्यादा पॉपुलर भी है और काफी लोग इन बिजनेस को करते भी हैं. यदि आप भी दीपावली समय एक बिजनेस करना चाहते हैं जो आपको अच्छा खासा फायदा दे तो यह बिजनेस आपके लिए अच्छा हो सकता है।