Blogger के लिए Sitemap कैसे बनाए? जाने सबसे आसान तरीका 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Blogger के लिए Sitemap कैसे बनाए : नमस्कार दोस्तों यदि आपने अपना ब्लॉग ब्लॉगर प्लेटफार्म पर बना रखा है और आपको यह जानना है कि Blogger के लिए Sitemap कैसे बनाए जाते हैं तो मैं आपको बताना चाहूंगा कि आप सही स्थान अर्थात पोस्ट पर आए हुए हैं। 

आज के इस लेख को पढ़कर आप विस्तार पूर्वक समझ पाएंगे कि Blogger के लिए Sitemap कैसे बनाए जाते हैं। और कहाँ ऐड किया जाता है। 

Blogger के लिए Sitemap कैसे बनाए

दोस्तों Sitemap एक बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा निभाता है एक ब्लॉगर वाले ब्लॉग को गूगल में रैंक करवाने के मामले में। क्योंकि जब तक आप सही ढंग से अपने ब्लॉगर वाले ब्लॉग में Sitemap ऐड नहीं करेंगे तब तक गूगल क्रॉलर आपके ब्लॉग को अच्छे ढंग से कॉल ही नहीं कर पाएगा। 

और जब तक क्रॉल नहीं कर पाएगा तब तक आपका ब्लॉगर वाला ब्लॉग के किसी भी पोस्ट को गूगल इंडेक्स नहीं कर पाएगा और जब तक गूगल आपके ब्लॉग पोस्ट को कॉल नहीं करेगा तब तक इंडेक्स नहीं करेगा और इंडेक्स नहीं करेगा तब पोस्ट ही रैंक नहीं करेगा। 

इसीलिए आपको अपने ब्लॉगर वाले ब्लॉग के लिए Sitemap बनाना है और उस Sitemap को अपने ब्लॉगर वाले ब्लॉग में अच्छे से ऐड भी करना है तभी गूगल क्रॉलर आपके ब्लॉग को कॉल कर पाएगा, आपके ब्लॉग पोस्ट को क्राउन कर पाएगा और तभी आपके ब्लॉग पोस्ट को गूगल अपने सर्च रिजल्ट में भी दिखाएगा।  

इसीलिए आप इस लेख को विस्तार पूर्वक समझ कर जरुर पढ़े ताकि आपको अच्छे ढंग से समझ आ जाए कि आप किस तरह अपने ब्लॉगर प्लेटफार्म वाले ब्लॉग पर Sitemap ऐड कर सकते हैं। 

तो आइये आज के इस लेख को विस्तार पूर्वक शुरू करते हैं और जानते हैं कि Blogger के लिए Sitemap कैसे बनाए जाते हैं और आप किस तरह बना सकते हैं। 

Sitemap क्या है ?

sitemap एक ऐसा फाइल होता है जिसमें आपके द्वारा पब्लिश किए गए सारे कंटेंट के लिस्ट होते हैं जिसके मदद से गूगल ट्रैवलर तथा अन्य सर्च इंजन क्रॉलर आपकी वेबसाइट, आपकी वेबसाइट पेज को तथा आपके कंटेंट को अच्छे ढंग से क्रॉल और इंडेक्स कर पाते है। 

उदाहरण में समझे : — चलिए मानते हैं कि आपके पास एक ब्लॉग साइट है जिसमें आपने 50 पोस्ट पब्लिश किए हुए हैं. तो इन 50 पोस्ट का यूआरएल अर्थात लिस्ट (सूची) एक Sitemap में होता है जो केवल क्राउलर के लिए बनाया गया होता है और क्रॉलर इन्हीं सूची अर्थात Sitemap के द्वारा ही आपके ब्लॉग तथा आपके कंटेंट को क्रॉल तथा इंडेक्स कर पता है। 

एक ब्लॉग साइट या किसी भी वेबसाइट को गूगल या किसी भी सर्च इंजन में रैंक करवाने के लिए Sitemap का होना बहुत ही जरूरी हो जाता है. 

Sitemap रैंकिंग में बहुत ही मुख्य भूमिका निभाता है जब आपके ब्लॉग साइट या किसी भी वेबसाइट में Sitemap होगा तभी किसी भी सर्च इंजन का क्रॉलर आपके साइट को क्रॉल कर पाएगा, इंडेक्स कर पाएगा और तभी अपने सर्च रिजल्ट में दिखा भी दिखा पाएगा। 

इसीलिए हर एक ब्लॉगर को अपने ब्लॉग साइट में Sitemap ऐड करना बहुत ही जरूरी होता है। 

इससे भी जरूर से पढ़ें — Blogger ब्लॉग को Search Console में कैसे जोड़ें

Sitemap कितने प्रकार के होते है ?

दोस्तों मैं आपको बताना चाहूंगा कि वर्तमान समय में Sitemap का मुख्य दो प्रकार है पहला XML Sitemap जो सर्च इंजन के लिए बनाया गया होता है और दूसरा HTML Sitemap यह Sitemap केवल यूजर्स के लिए अर्थात व्यूर, विजिटर्स के लिए बनाया गया होता है। 

#1 — XML Sitemap क्या है ?

XML Sitemap एक स्पेशल फाइल होता है जो आपकी वेबसाइट के सारे जरूरी महत्वपूर्ण पेज, पोस्ट, कंटेंट के यूआरएल को एक सूची लिस्ट में रखता है यह फाइल केवल सर्च इंजन जैसे ( Google, Bing, Yahoo) को आपकी वेबसाइट का नक्शा के बारे में अच्छे से समझाता एवं बताता है। 

XML Sitemap के कारण ही सभी सर्च इंजन के क्राउलर आपके वेबसाइट तथा आपके वेबसाइट में पब्लिश किए गए सभी प्रकार के कंटेंट को क्रॉल तथा इंडेक्स कर पाते है। 

आम भाषा में समझे : — मान लीजिए आपके पास एक बड़ा वेबसाइट है जिसमें आपने बहुत से कंटेंट, पोस्ट, पेज पब्लिश किए हुए। तो ऐसे यदि सर्च इंजन का क्राउलर आपकी वेबसाइट पर आता है तो हर यह कंटेंट के यूआरएल, हर एक पोस्ट के यूआरएल तथा हर एक पेज के यूआरएल में पहुंचने में काफी ज्यादा समय लग लग जाता है जिसके कारण सर्च इंजन का क्राउलर आपकी वेबसाइट को ही क्राउन नहीं कर पाता और जब क्रॉल नहीं कर पाता तब आपकी वेबसाइट को रैंक नहीं कर पाता। 

इसीलिए XML Sitemap बनाया गया है यह XML Sitemap आपकी वेबसाइट में जितने भी कंटेंट पेज पोस्ट होंगे जो महत्वपूर्ण है उसे एक सूची में लिस्ट कर लेता है और डायरेक्ट सर्च इंजन क्राउलर को देता है जिसके कारण सर्च इंजन का क्राउलर बेहद सरल से बहुत आसान से आपके सारे पोस्ट कंटेंट को कॉल कर पता है और सर्च इंजन में रैंक कर पता है। 

यहां तक पढ़ने के बाद उम्मीद है कि आपको XML Sitemap के बारे में पता चल गया होगा कि यह क्या है और यह ब्लॉग के लिए कितना जरूरी है। 

XML Sitemap का काम क्या है ?

XML Sitemap का मुख्य काम क्राउलर को बताना होता है की वेबसाइट या ब्लॉग का नक्शा क्या है उसमें कितने कंटेंट और कौन-कौन से कंटेंट पब्लिश किए गए हैं। 

XML Sitemap सर्च इंजन बोट्स को बताती है कि आपका वेबसाइट के कौन से पेज पोस्ट केटेगरी या कंटेंट बेहद जरूरी है जिसे जल्दी क्रॉल तथा इंडेक्स करना चाहिए। 

उदाहरण में समझें : — इस साइट मैप का मुख्य काम है आपके साइड के बारे में बताना शुरू से अंत तक जैसे कि आपका वेबसाइट का नक्शा क्या है उसमें कितने कंटेंट पब्लिश किए गए हैं तथा आप कब अपने कंटेंट को अपडेट किये कब नहीं किये अर्थात आपके द्वारा किए गए गतिविधियां को या क्राउलर को बताता है और क्रॉल तथा इंडेक्स करने में मदद करता है। 

HTML Sitemap क्या है ?

यह Sitemap XML Sitemap से पूरी तरह भिन्न है इस Sitemap का उपयोग यूजर्स अर्थात Visitors के लिए किया जाता है। 

HTML Sitemap एक पेज समान होता है जो आपकी वेबसाइट के सारे महत्वपूर्ण जरूरी पेज, पोस्ट तथा कंटेंट का एक Organized लिस्ट बनता है। 

इस साइट मैप का मुख्य प्रयोग किसी भी जरुरी कंटेंट, पेज, पोस्ट को बहुत ही सरल से विजिटर को दिखाना अर्थात यूजर्स इस साइट मैप के प्रयोग से बहुत ही सरल से किसी भी पोस्ट, पेज, कैटेगरी तक पहुंच सकते हैं। 

यह साइट में पूर्ण रूप से यूजर फ्रेंडली वेब पेज होता है जो वेबसाइट की नेविगेशन को बहुत ही सरल आसान बनाने में मदद करता है। 

HTML Sitemap का काम क्या है ?

HTML Sitemap मुख्य काम होता है वेबसाइट या ब्लॉग के विसिटोर्स को बहुत ही सरल अर्थात आसानी से वेबसाइट के Various पेज पोस्ट तथा कंटेंट तक पहुंचाने में मदद करना। 

जब कोई उसेर्स वेबसाइट या ब्लॉग में आता है तो वह बहुत ही आसानी से डायरेक्ट किसी भी पेज पोस्ट तक पहुंच सकता है बिना किसी दिक्कत से। 

यह साइट मैप वेबसाइट को नेविगेशन करने में बहुत ही सरल स्मूथ बनता है इसके अलावा एचटीएमएल साइट मैप सर्च इंजन को भी आपकी वेबसाइट के नक्शे को अच्छे से समझने में मदद करता है। 

जब सर्च इंजन बोट्स आपकी वेबसाइट को क्रॉल करते हैं तो अगर एचटीएमएल साइट में अवेलेबल होता है तो वह इजीली अर्थात बहुत ही सरल से सारे पेज तक पहुंच जाते हैं और अच्छे से क्रॉल कर इंडेक्स कर पाते हैं। 

दोस्तों अगर आपको और भी गहराई और भी विस्तार पूर्वक समझना है साइट मैप के बारे में तो हमने इसके बारे में भी एक लेख लिखा है जिसे पढ़कर आप साइट मैप के बारे में पूरी जानकारियां जान सकते हैं। 

Blogger के लिए Sitemap कैसे बनाए?

वर्तमान समय में ब्लॉगर प्लेटफार्म लोगों को बहुत प्रकार का फ्री सुविधा देते हैं जिसमें से एक महत्वपूर्ण सुविधा फ्री ब्लॉक बनाने का है.

आप इस प्लेटफार्म पर फ्री ब्लॉग बना सकते हैं और अपने ब्लॉग को गूगल पर रैंक करवा कर अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं। 

लेकिन एक ब्लॉग गूगल पर तभी रैंक करता है जब उस ब्लॉग में Sitemap अच्छे से ऐड किया गया होता है अर्थात यदि आपके ब्लॉग पर अच्छे से Sitemap ऐड है तो आपका ब्लॉग गूगल द्वारा जल्दी क्रॉल भी होगा और गूगल आपकी पोस्ट को जल्दी रैंक भी करेगा। 

यदि आपने अभी तक अपने ब्लॉगर ब्लॉग के लिए Sitemap नहीं बनाए है और अपने ब्लॉग में Sitemap ऐड नहीं किये है तो आप नीचे दिए गए सारे स्टेप को फॉलो करके अभी तुरंत अपने ब्लॉग के लिए Sitemap बना सकते हैं और बहुत ही सरल से अपने ब्लॉग पर ऐड भी कर सकते हैं। 

तो आईए जानते हैं सभी स्टेप के बारे में जिसे फॉलो करके ब्लॉगर के लिए Sitemap बनाया जाता है। 

Step 1 — सबसे पहले आपको अपने मोबाइल का क्रोम ब्राउजर ओपन करना है और सर्च ऑप्शन में Robot.TXT For Blogger लिखकर सर्च करना है। 

Step 2 — सर्च करने के बाद आपके सामने काफी सारे रिजल्ट दिखाई देने लगेंगे लेकिन उसमें से आपको Google For Developer वाले प्लेटफार्म का चयन करना है क्योंकि यह प्लेटफॉर्म गूगल का है अर्थात इस प्लेटफार्म पर जितने भी इंफॉर्मेशन होंगे वह गूगल द्वारा दिया गया होगा। 

Step 3 — चयन करने के बाद थोड़ा बहुत स्क्रोल करने पर आपको एक कोड दिखाई देगा कुछ इस प्रकार का : — 

User-agent: Mediapartners-Google

Disallow: 

User-agent: *

Disallow: /search

Allow: /

Sitemap: https:// ADDYOURURL /sitemap.xml

Step 4 — कोड मिलने के पश्चात आपको कॉपी कर लेना है और फिर अपने ब्लॉग साइट का यूआरएल कॉपी करके Sitemap वाले ऑप्शन पर ऐड कर देना है। 

इतना करने के बाद आपके ब्लॉग के लिए Sitemap तैयार हो जाता है जिसके बाद अब आप अपने ब्लॉगर वाले ब्लॉग पर अपना Sitemap ऐड कर सकते हैं उसके बाद गूगल सर्च कंसोल में भी ऐड कर सकते हैं। 

Blogger ब्लॉग पर Sitemap और सर्च कंसोल में कैसे ऐड करें 

यहां तक पढ़ने के बाद आप अपने ब्लॉगर वाले ब्लॉग के लिए Sitemap जनरेट करना सीख गए होंगे। अब आपको यह जानना होगा कि आप कहां पर अपने ब्लॉग में साइड मैप में ऐड कर सकते हैं जिसके बाद फिर आप सर्च कंसोल में अपना Sitemap ऐड करेंगे। 

  • सबसे पहले आपको अपने ब्लॉगर ब्लॉग के होम पेज पर आना है
  • फिर सेटिंग वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है
  • थोड़ा स्क्रोल करने पर आपको Enable Custom Robot.TXT का ऑप्शन मिलेगा उसे ON कर लेना है और फिर Custom Robot.TXT वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है। 
  • क्लिक करने के बाद आपको अपने Sitemap को ऐड करना है। 

आपने जितना कोड कॉपी किया था उसे पूरा ऐड करना है। 

  • ऐड कर देने के बाद आपको Save कर देना है। 
  • सेव करने के बाद आपको एक बार अपना साइड मैप चेक करना है इसके लिए केवल आपको अपना साइड में यूआरएल कॉपी करना है और उसे गूगल में सर्च करना है। 

सर्च करने के बाद यदि आपका Sitemap सफलतापूर्वक ओपन होता है तो आप समझिएगा कि आपका कार्य सफलतापूर्वक पूरा हो गया है। 

  • फिर आपको अपने उसी Sitemap यूआरएल को गूगल सर्च कंसोल में ऐड करना है इसके लिए आपको गूगल सर्च कंसोल के होम पेज पर जाना है फिर Sitemap वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है। वहां पर क्लिक करने के बाद आपको आप Sitemap इंटर करके सबमिट करने का ऑप्शन दिखाई देगा आपको अपना Sitemap इंटर करना है और सबमिट वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है। 
  • क्लिक करने के बाद यदि सक्सेस लिखा हुआ आता है तो आपका कार्य सफलतापूर्वक हो गया। 
  • यदि एरर लिखा हुआ आता है तो आपको अपने ब्लॉग पर कुछ कंटेंट पब्लिश कर लेना है उसके बाद अपने साइड मैप को फिर से सबमिट करना है। ऐसा करने पर आपको किसी भी प्रकार का एरर फेस करना नहीं होगा। 

तो दोस्तों इस तरह आप अपने ब्लॉगर ब्लॉग में अपना Sitemap ऐड कर सकते हैं और साथ ही साथ आप अपने साइड मैप को अपने गूगल सर्च कंसोल प्लेटफार्म में भी ऐड कर सकते हैं। 

Sitemap के फायदे 

Sitemap ऐड करने के कई सारे फायदे है जिसमे से नीचे हमने कुछ फायदे के बारे में बताया है आप उसे पढ़कर अच्छे से समझ सकते हैं की Sitemap ऐड करने पर आपको किस प्रकार फायदा मिलेगा और क्या क्या मिलेगा। 

  • Sitemap ऐड करके आप अपने ब्लॉग को गूगल पर जल्दी ला सकते हैं। 
  • Sitemap ऐड करके आप अपने सभी कंटेंट को जल्दी क्रॉल कर सकते हैं सर्च इंजन द्वारा। 
  • Sitemap ऐड करने के बाद क्राउलर आपके पोस्ट को जल्दी क्रॉल और इंडेक्स भी करता है। 
  • जल्दी इंडेक्स होने के कारण से आपका पोस्ट गूगल तथा हर एक सर्च रिजल्ट में जल्दी रैंक होता है। 
  • Sitemap ऐड करने पर क्राउलर को आपका साइट में कितने कंटेंट है यह जानने में ज्यादा समय नहीं लगता है जिसके कारण आपके पोस्ट को भी जल्दी कॉल कर पाते हैं। 

तो साथियों एवं भाइयों यह कुछ फायदे हैं जिसे पढ़ने के पश्चात आपको ज्ञात हो जाएगा या हो गया होगा की Sitemap ऐड करना कितना जरूरी है और ऐड करने पर आपको क्या-क्या मिल सकता है। 

FAQ : Blogger ke liye Sitemap kaise Banaye

नीचे हमने कुछ ऐसे महत्वपूर्ण प्रश्नों के बारे में बताया है जिसे पढ़कर आप और भी कुछ समझ एवं जान सकते हैं .

सर्च कंसोल में Sitemap कैसे सबमिट करें ?

गूगल सर्च कंसोल में साइट मैप ऐड करना बहुत ही सरल है बस इसके लिए आपको अपने ब्लॉग का Sitemap यूआरएल जनरेट करना है और फिर अपने Blog के साथ-साथ गूगल सर्च कंसोल को ओपन करना है और फिर Sitemap वाले ऑप्शन पर जाकर अपना Sitemap इंटर करके सबमिट कर देना है। 

गूगल सर्च कंसोल में ब्लॉगर साइट मैप कैसे सबमिट करें ?

गूगल सर्च कंसोल में ब्लॉगर प्लेटफार्म का Sitemap ऐड करने के लिए आपको सबसे पहले अपने ब्लॉगर वाले ब्लॉग का Sitemap जेनरेटर टूल के सहायता से अपना Sitemap यूआरएल जनरेट कर लेना है वह भी XML फाइल में उसके बाद अपने Sitemap यूआरएल को अपने ब्लॉग के साथ-साथ सर्च कंसोल में ऐड करके सबमिट कर देना है। 

साइटमैप ऐड करना जरूरी क्यों है ?

साइड मैप ऐड करना जरूरी इसलिए है क्योंकि यही एक फाइल है जिसके माध्यम से क्राउलर आपके ब्लॉग को एवं आपके सारे कंटेंट को अच्छे से क्रॉल और इंडेक्स कर पता है। 

अंतिम शब्द 

दोस्तों आज के इस लेख में हमने आपको विस्तार पूर्वक बताया है कि ब्लॉगर के लिए Sitemap कैसे बनाएं जाते हैं और आप किस तरह बना सकते हैं. और मुझे पूरा उम्मीद है यदि आप इस लेख को विस्तार पूर्वक शुरू से अंत तक पढ़ते हैं तो आपको मेरे द्वारा बताए गए एक-एक जानकारी के बारे में ज्ञात हो गया होगा और फिर आप बहुत ही सरल से अपने ब्लॉगर वाले ब्लॉग के लिए Sitemap जनरेट कर सकेंगे। 

Leave a comment