Blog के लिए Article कैसे लिखें? जाने इस प्रश्न का उत्तर मात्र कुछ ही मिनट में 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Blog Ke Liye Article Kaise Likhe, Blog के लिए Article कैसे लिखें : वर्तमान समय में जितने लोग ब्लॉगिंग फील्ड में प्रवेश कर रहे हैं उसमें से अधिकतम लोगों को यह ज्ञात ही नहीं होता कि एक ब्लॉग बनाने के पश्चात उस ब्लॉग में आर्टिकल पब्लिश करने के लिए आर्टिकल कैसे लिखे जाते हैं। 

यदि आप भी उन्हीं में से एक हैं तो मैं आपको बताना चाहूंगा कि एक ब्लॉगर ब्लॉगिंग फील्ड में “सक्सेस” हासिल तभी कर पता है जब उन्हें ब्लॉग आर्टिकल लिखना अच्छे से आ जाता है. अर्थात हम यह बोल सकते हैं कि जिस व्यक्ति को एक अच्छे टॉपिक का चयन करना आता हो और उसी टॉपिक पर एक अच्छा आर्टिकल लिखना आता हो वह व्यक्ति एक अच्छा ब्लॉगर बन सकता है। 

Blog Ke Liye Article Kaise Likhe जाते हैं इस प्रश्न का उत्तर तो अभी के समय बहुत से हैं लेकिन मैं आपको बताना चाहूंगा कि एक प्रोफेशनल ब्लॉगर ब्लॉग आर्टिकल लिखने के लिए जिस जिस Secrets का उपयोग करते हैं उसका जिक्र हर एक ब्लॉगर नहीं कर पाता और यही एक कारण है कि इंटरनेट पर उपलब्ध Blog Ke Liye Article Kaise Likhe जाते हैं इस प्रश्न का उत्तर सभी सही नहीं है. 

उसमें से कुछ ऐसे ही आर्टिकल हैं जिसमें जेनुइन तरीके बताए गए हैं जिसे फॉलो करके ब्लॉग के लिए एक अच्छा आर्टिकल लिखा जा सकता है। 

यदि आप जानना चाहते हैं कि Blog Ke Liye Article Kaise Likhe जाते हैं तो आज का यह लेख आपके लिए बहुत ही इंपॉर्टेंट हो सकता है. 

इस पोस्ट में हमने प्रोफेशनल ब्लॉगर जिस Secrets का प्रयोग आर्टिकल लिखने के लिए करता है उसी Secrets के बारे में बताया है. 

अर्थात यदि आप इस लेख को शुरू से अंत तक विस्तार पूर्वक पढ़ते हैं तो आपको यह ज्ञात हो जाएगा कि एक प्रोफेशनल राइटर अर्थात ब्लॉगर आर्टिकल लिखने के लिए किन-किन तरीके , किन-किन Secrets का उपयोग करते हैं जिसके पश्चात आप भी आर्टिकल लिखते समय उन्हीं तरीके , उन्हें Secrets का उपयोग करके एक प्रोफेशनल राइटर अर्थात ब्लॉगर बन सकते हैं और फिर ब्लॉगिंग के द्वारा अच्छे खासे पैसे भी कमा सकते हैं। 

तो आइए विस्तार पूर्वक हम इस लेख को शुरुआत करते हैं और जानते हैं एक प्रोफेशनल लेखक ब्लॉग के लिए आर्टिकल कैसे लिखते हैं। 

Blog क्या है ?

ब्लॉग उस वेबसाइट को कहा जाता है जिस वेबसाइट में इंफॉर्मेशन रिलेटेड आर्टिकल पब्लिश किए जाते हैं. जिस प्रकार हम अपने ब्लॉग में किसी टॉपिक के संबंधित आर्टिकल पब्लिश करते हैं उसी प्रकार के वेबसाइट को ब्लॉग कहा जाता है। 

अभी के समय ब्लॉगिंग बहुत सारे उद्देश्य के कारण किया जा सकता है जिसमें से पहले कारण ब्लॉगिंग करते-करते पैसे कमाने का हो सकता है या ब्लॉगिंग करके किसी बिजनेस को आगे बढ़ाना हो सकता है या ब्लॉगिंग करके किसी प्रोडक्ट को बेचना हो सकता है आदि। 

लेकिन वर्तमान समय में ज्यादातर ब्लॉगर ब्लॉगिंग इसलिए करते हैं ताकि उसे अच्छे खासे पैसे कमाए जा सके और तो और अपने ब्लॉग के द्वारा अपने प्रोडक्ट को बेचकर कमाई कर सके। 

इससे भी जरूर से पढ़े : — ब्लॉग, ब्लॉगिंग, ब्लॉगर क्या होता है?

Article क्या है ?

एक टॉपिक को लिखकर पूरा कर करना अर्थात समझना उसे एक आर्टिकल कहा जाता है. जैसे मैं इस पोस्ट में Blog Ke Liye Article Kaise Likhe जाते हैं इसके बारे में समझाएं है अर्थात यह एक आर्टिकल है। 

तो इस प्रकार के कंटेंट को आर्टिकल कहा जाता है। उम्मीद है आपको या समझ आया होगा कि आर्टिकल क्या है और आर्टिकल किसे कहते हैं। 

Blog के लिए Article कैसे लिखें ( 7 Useful Step )

Blog के लिए Article कैसे लिखें

ब्लॉग के लिए आर्टिकल लिखना बहुत ही सरल है यदि आपको एक बार अच्छे से बताया जाए की एक प्रोफेशनल राइटर अर्थात ब्लॉगर किस तरह एक ब्लॉग के लिए आर्टिकल लिखना है तो आप भी प्रोफेशनल ब्लॉगर की तरह ही अपने ब्लॉग के लिए आर्टिकल लिख सकेंगे। 

आज हमने यहां पर उन सभी तरीकों एवं जानकारियों के बारे में बताया है जिसे बड़े-बड़े प्रोफेशनल राइटर अर्थात ब्लॉगर फॉलो करते हैं और अपने ब्लॉग के लिए आर्टिकल लिखते हैं। 

यदि आपको भी प्रोफेशनल राइटर अर्थात ब्लॉगर की तरह अपने ब्लॉग के लिए आर्टिकल लिखना है तो नीचे दिए गए सभी जानकारियां एवं तरीके को आपको विस्तार पूर्वक अच्छे से पढ़ना है और समझना है और फॉलो करके अपने ब्लॉग के लिए आर्टिकल लिखना है। 

#1 — एक Topic का चयन करें 

एक आर्टिकल लिखने की शुरुआत करने के लिए आपको सबसे पहले एक टॉपिक का चयन करना होगा। 

टॉपिक का चयन करना बहुत ही ज्यादा आसान होता है बस आपको यह देखना होता है कि आप किस Niche पर अपना ब्लॉग बना रखें। 

आप जिस भी Niche पर अपना ब्लॉग बना रखे हैं उसी Niche के संबंधित आपको एक टॉपिक का चयन करना है। 

वर्तमान समय में लोग गूगल ट्रेंड्स , क्वोरा , पिनटेरेस्ट आदि जैसे प्लेटफार्म का सहारा लेते हैं अपने Niche के संबंधित एक टॉपिक का चयन करने के लिए। 

आपको भी इन प्लेटफार्म अर्थात टूल का सहारा लेना है अपने Niche के संबंधित एक अच्छा टॉपिक का चयन करने के लिए। 

#2 — एक अच्छा Keyword Research करें और Analyze करें 

जब आप एक आर्टिकल लिखने के लिए किसी भी एक अच्छे टॉपिक का चयन कर लेते हैं जो आपके ब्लॉग Niche के संबंधित है उसके पश्चात आपको अपने द्वारा चयन किए गए टॉपिक के संबंधित एक अच्छा कीवर्ड रिसर्च करना होता है। 

जैसे कि मान लीजिए अपने चयन किया ब्लॉगिंग संबंधित टॉपिक तो आपको यह जानना होगा कि ब्लॉगिंग संबंधित टॉपिक पर कौन सा कीबोर्ड अभी ट्रेडिंग में चल रहा है और कौन से कीवर्ड पर कितना ट्रैफिक और कितना कंपटीशन है। 

जिस कीवर्ड में कंपटीशन कम हो और ट्रैफिक अच्छा खासा हो आप शुरुआती समय में उन्हीं जैसे कीवर्ड पर आर्टिकल लिखें , क्योंकि ऐसा करने पर आपका आर्टिकल गूगल पर जल्दी रैंक होगा और आपके ब्लॉग का अथॉरिटी भी जल्दी बढ़ेगा। 

इसीलिए आपको शुरुआती समय में एक अच्छे टॉपिक का चयन करना है और उसी टॉपिक के संबंधित एक अच्छे कीवर्ड का भी चयन करना है जिसमें कंपटीशन कम हो और ट्रैफिक ज्यादा हो , उसके बाद आपको उन्हीं कीवर्ड के संबंधित और भी कीवर्ड पर आर्टिकल लिखते चले जाना है। 

वर्तमान समय में लोग एक अच्छे कीवर्ड को Analyze करने के लिए Semrush , Ahref आदि जैसे Tool का इस्तेमाल करते हैं क्योंकि यह सारे Tool आपके द्वारा चयन किए गए कीवर्ड के संबंधित और भी कीवर्ड दिखाते हैं जिसमें कंपटीशन कम और ट्रैफिक ज्यादा होता है. 

इसीलिए आपको एक अच्छा कीवर्ड रिसर्च करने के लिए इन्हीं में से किसी एक कीवर्ड रिसर्च टूल का प्रयोग करना है। 

#3 — अपने Competitors के Blog Post को analyze करें 

कीवर्ड रिसर्च करके एक अच्छा कीवर्ड का चयन करने के बाद आपको अब यह ज्ञात करना होगा कि आपका Competitors उसी कीवर्ड में किस तरह आर्टिकल लिखे हुए हैं। 

ऐसा करने के लिए आपको अपने द्वारा चयन किए गए कीवर्ड को गूगल पर सर्च करना है और देखना है कि कौन-कौन ब्लॉगर्स उसी कीवर्ड पर आर्टिकल लिखे हुए हैं. 

आपको उन सभी आर्टिकल को अच्छे से पढ़ना है और समझना है कि आपका Competitors किन-किन तरीके किन-किन जानकारीयों के बारे में जिक्र किया है। 

जब आपको यह ज्ञात हो जाएगा कि आपके द्वारा चयन किए गए कीवर्ड पर आपके Competitors किस तरह लेख लिखे हुए हैं तो आपको आपके Competitors के मुताबिक एक अच्छा आर्टिकल लिखकर पेश करना है , ऐसा करने पर गूगल आपका आर्टिकल को आपके Competitors के आगे दिखाएगा। 

अपने Competitors के ब्लॉग पोस्ट को पढ़कर आप यह अंदाजा लगा सकते हैं कि आप किस तरह अपने ब्लॉग को अच्छा बना सकते हैं और अपने ब्लॉग को जल्दी रैंक करवा सकते हैं। 

इसीलिए आपको जब भी एक ब्लॉग पोस्ट लिखना हो तब आपको एक टॉपिक और एक कीवर्ड चयन करना है और फिर उसी कीवर्ड के संबंधित एवं उसी कीवर्ड पर जितने भी आर्टिकल लिखे हुए होंगे पहले से आपको उन सभी आर्टिकल को अच्छे से पढ़ना है और समझना है.

उसके पश्चात आप अपने आर्टिकल को अपने Competitors के आर्टिकल के मुताबिक एक अच्छा आर्टिकल और हाई क्वालिटी आर्टिकल के रूप में पेश करना है ऐसा करने पर आप ब्लागिंग में जल्दी सफलता हासिल कर सकते हैं। 

#4 — Article कि Outline Create करें

एक अच्छा आर्टिकल लिखने के लिए आपको एक अच्छा टॉपिक और एक अच्छा कीवर्ड के साथ-साथ अपने कीवर्ड का एक अच्छे Outline भी क्रिएट करना होता है। 

आर्टिकल का Outline क्रिएट करने पर आपका आर्टिकल फ्रेश और आपके आर्टिकल में किस-किस प्रश्न का उत्तर दिया गया है इसके बारे में बहुत ही सरल से पता चलता है। 

ब्लॉग आर्टिकल में Outline क्रिएट करना बहुत ही सरल है इसमें आपको Heading, Subheading, Subtopics, List, Bullet, Points इत्यादि मिलते हैं जिसका आप प्रयोग कर सकते हैं। 

उदाहरण में हम आपको अपने ही इस ब्लॉग के जरिए ही समझाना चाहेंगे। 

  • Heading (H1) — Blog के लिए Article कैसे लिखें? जाने इस प्रश्न का उत्तर मात्र कुछ ही मिनट में 
  • Subheading (H2)  — Blog क्या है ?
  • H2 — Article क्या है ?
  • H2 — Blog के लिए Article कैसे लिखें 
  • H3 — एक Topic का चयन करें
  • H3 — एक अच्छा Keyword Research करें और Analyze करें
  • H3 — अपने Competitors के Blog Post को analyze करें
  • H3 — Article कि Outline Create करें
  • H3 — 
  • H3 — 
  • Conclusion — 

तो इस प्रकार आप अपने आर्टिकल का Outline क्रिएट कर सकते हैं जिस प्रकार हमने किया है. उम्मीद है आपको यह ज्ञात हो चुका होगा कि ब्लॉग आर्टिकल का आउटलाइन किस प्रकार तैयार करते हैं और इसका क्या महत्व है और क्या फायदे हैं। 

#5 — एक Attractive Blog लिखने की शुरुआत करें

जब आप अपने द्वारा चयन किए गए कीवर्ड का एक आउटलाइन तैयार कर लेंगे उसके बाद आपको अब एक अट्रैक्टिव ब्लॉग लिखने की शुरुआत करनी होती है। 

एक अट्रैक्टिव ब्लॉग आर्टिकल बनाने के लिए आपको अपने ब्लॉग को फ्रेश और साफ सुथरा और तो और अपने ब्लॉग में अच्छा भाषा का प्रयोग भी करना होता है ताकि लोगों का इंगेजिंग और इंटरेस्ट आपके ब्लॉग पोस्ट को पढ़ने में बने रहे। 

एक अट्रैक्टिव ब्लॉग लिखने की शुरुआत निम्नलिखित तरीकों से करें : —

Step 1 — Intro लिखें : आपने अक्सर देखा हुआ कि जब भी एक ब्लॉग किसी लेखक या किसी ब्लॉगर द्वारा लिखा जाता है तो ब्लॉग लिखने से पहले उस ब्लॉग में किस-किस Topics तथा क्या-क्या जानकारी दिए गए हैं या दिए जाने वाले हैं इसका एक Intro लिखा होता है. इसीलिए आपको भी अपना आर्टिकल लिखने की शुरुआत एक इंट्रो से करना होगा। 

Intro में आपको ऐसे ऐसे कीवर्ड इंक्लूड करने हैं जिसका जिक्र आप अपने आर्टिकल में करने वाले हैं या किया होगा , और तो और आप अपने इंट्रो में Attractive भाषा का भी प्रयोग करें इससे आपके Users का इंगेजिंग और इंटरेस्ट बना रहेगा। 

Step 2 — Heading Add करें : इंट्रो लिखने के बाद अब आपको अपने आर्टिकल का लेआउट अर्थात हेडिंग ऐड करना है। 

सबसे पहले हेडिंग में आपका Focus कीवर्ड या आपके फॉक्स कीबोर्ड के संबंधित प्रश्न होना चाहिए यह बहुत ही जरूरी होता है एक अच्छा और High Quality आर्टिकल लिखने के लिए। 

आप जितने भी हेडिंग अपने आर्टिकल में ऐड करेंगे आपको अपने सारे Heading को अच्छे से एक्सप्लेन करना है और सबका Length अलग-अलग रखना है. 

अर्थात मान लीजिए आपने एक हेडिंग को 200 शब्दों में एक्सप्लेन किया है तो आप अन्य हेडिंग को 200 से कम या 200 से अधिक शब्दों में एक्सप्लेन कर सकते हैं। 

Step 3 — Image Add करें : एक ब्लॉग आर्टिकल को हाई क्वालिटी और अट्रैक्टिव बनाने के लिए आपको अपने ब्लॉग में अपने ब्लॉग के हेडिंग के संबंधित एक वीडियो या इमेज भी ऐड करना है यह SEO के लिए भी बहुत ही जरूरी है। 

जब आप अपने आर्टिकल में किसी प्रकार का वीडियो या किसी प्रकार का इमेज ऐड करेंगे तो आपको यह ध्यान जरूर से रखना होगा कि आपका वीडियो या इमेज कॉपीराइट ना हो।  

यदि आप कॉपीराइट इमेज या वीडियो का प्रयोग करते हैं तो आपका ब्लॉग गूगल पर जल्दी रैंक भी नहीं होगा और आपके ब्लॉग पर गूगल ऐडसेंस का गूगल भी नहीं मिलेगा। 

इसीलिए आपको किसी प्रकार का कॉपीराइट इमेज या वीडियो या लेख ऐड नहीं करना है। 

Step 4 — Link Add करें : जब आप अपने आर्टिकल को लिख लेंगे तब आपको अपने आर्टिकल में इंटरलॉकिंग या एक्सटर्नल लिंकिंग भी करना है. 

इससे आपके ब्लॉग का SEO भी इंक्रीज होगा और आपके एक ब्लॉग से दूसरे ब्लॉग पोस्ट पर ट्रैफिक भी जाएगा। 

Step 5 — FAQ Add करें : जब से गूगल ने FAQ का फीचर लॉन्च किया है तब से हर एक ब्लॉगर अपने ब्लॉग आर्टिकल में FAQ ऐड जरूर से करते हैं.

क्योंकि यह गूगल की नजरों में SEO इंक्रीज करने का एक फीचर भी माना जाता है और तो और यदि FAQ रैंक करता है तो उसके द्वारा आपके ब्लॉग पोस्ट पर अच्छे खासे ट्रैफिक भी आ सकता है। 

यदि आप एक ब्लॉग पोस्ट लिख रहे हैं तो आपका ब्लॉग पोस्ट जी भी कीवर्ड के संबंधित होगा उसी कीवर्ड के संबंधित आपको कुछ प्रश्न FAQ में भी ऐड करना है. 

यह SEO के लिए भी अच्छा है और यदि आपका FAQ रैंक करता है तो वहां से आपको ट्रैफिक भी मिल सकता है इसलिए FAQ भी जरूर से ऐड करें। 

#6 — अपने Blog का SEO करें 

यहां तक पढ़ने के पश्चात आपको यह ज्ञात हो चुका होगा या हो रहा होगा कि एक ब्लॉग लिखने की शुरुआत कहां से और कैसे की जाती है। 

एक ब्लॉग पोस्ट तैयार करने के पश्चात आपको अपने ब्लॉग पोस्ट को अच्छे से SEO अर्थात ( सर्च इंजन ऑटोमेशन ) भी करना होता है यह गूगल के लिए बहुत ही जरूरी है। 

यदि आप अपने ब्लॉग का SEO अच्छे से कर लेते हैं तो आपका ब्लॉग पोस्ट गूगल के फर्स्ट पेज तथा फर्स्ट पोजीशन पर भी रैंक कर सकते हैं. 

जिसके कारण आपके ब्लॉग पोस्ट पर लाखों में ट्रैफिक प्रतिदिन आ सकता है इसीलिए जब भी आप अपना एक ब्लॉग पोस्ट लिखें उसे लिखने के पश्चात आप अपने ब्लॉग को गूगल सर्च में रैंक होने के लिए अच्छे से SEO जरूर से करें। 

एक ब्लॉग पोस्ट को SEO करने के लिए निम्नलिखित स्टेप को पूरा करें : —

  • अपने पोस्ट का टाइटल अट्रैक्टिव तथा अच्छा रखें और अपने टाइटल में अपना Focus Keyword भी जरूर से ऐड करें। 
  • अपने आर्टिकल के इंट्रो में अपना Focus Keyword भी जरूर से ऐड करें यह भी SEO  के लिए एक फैक्ट है। 
  • अपना Focus Keyword को हेडिंग नंबर दो में जरूर से ऐड करें। 
  • अपने ब्लॉग में अपने Focus Keyword के संबंधित या अपने हेडिंग के संबंधित इमेज या वीडियो जरूर से ऐड करें जिसके ALT Text के ऑप्शन में आपका Focus Keyword हो। 
  • Interlinking भी जरूर से करें। 
  • ब्लॉग का SEO रेट बढ़ने के लिए आप External linking भी कर सकते हैं। 
  • अपने ब्लॉग में FAQ भी जरूर से ऐड करें। 
  • Conclusion इसे भी अपने ब्लॉग के अंतिम में ऐड करें यह भी बहुत ही जरूरी है SEO के लिए। 
  • अपने ब्लॉग URL के अंदर फॉक्स कीवर्ड को जरूर से ऐड करें। 
  • अपने ब्लॉग के फॉक्स कीबोर्ड के संबंधित आपने जितने भी कीबोर्ड अपने ब्लॉग पर ऐड किए होंगे उसे Bold जरूर से करें। 
  • अपने ब्लॉग में “टेबल ऑफ कंटेंट” जरूर से ऐड करें। 
  • अपने ब्लॉग का मेटा डिस्क्रिप्शन जरुर से बनाएं जिसमें आपका फॉक्स कीबोर्ड भी हो। 

ब्लॉग का SEO अच्छे से करने के लिए आपको इन सारे तरीके को आजमाना और अपने ब्लॉग में इंप्लीमेंट करना है तब जाकर आपका ब्लॉग गूगल सर्च के लिए अच्छे से ऑप्टिमाइज होगा और अच्छे से आपका ब्लॉग गूगल पर रैंक भी करेगा। 

#7 — Blog को Users Friendly लिखें 

एक ब्लॉग पोस्ट रैंक तभी करता है जब उसमें यूजर्स आते है. मान लीजिए आपने एक ब्लॉग लिखा है और यदि उस ब्लॉग पोस्ट को पब्लिश करने के पश्चात उस ब्लॉग पोस्ट में यूजर ही नहीं आते हैं तो वह ब्लॉग पोस्ट ना ही गूगल में इंडेक्स होगा और ना ही वह ब्लॉग पोस्ट पर गूगल पर रैंक करेगा क्योंकि उस ब्लॉग पोस्ट पर यूजर्स नहीं आए। 

किसी भी ब्लॉग पोस्ट पर यूजर्स तभी आते हैं जब वह ब्लॉग पोस्ट यूजर्स फ्रेंडली होता है. यूजर फ्रेंडली अपने ब्लॉग को बनाने के लिए आपको अपने ब्लॉग में आम भाषा का प्रयोग करना है. 

और तो और अपने ब्लॉग को अट्रैक्टिव बनाना है , मैंने आपको बता दिया है कि आप अपने ब्लॉग को अट्रैक्टिव कैसे बना सकते हैं। 

यहां पर फिर से मैं आपको बताना चाहूंगा कि आप अपने ब्लॉग को अट्रैक्टिव बनाने के लिए उसमें हेडिंग जो आकर्षण हो , इमेज , वीडियो , लिस्ट , टेबल , प्वाइंट्स इत्यादि का प्रयोग कर सकते हैं। 

FAQ : Blog के लिए Article कैसे लिखें

लोगों द्वारा ब्लॉगिंग तथा ब्लॉग पोस्ट के रिलेटेड कुछ प्रश्न बार-बार पूछे जाते हैं इसलिए मैंने सोचा कुछ और प्रश्न के बारे में बताया जाए जिसे पढ़कर आप और भी जानकारियां जान पाएंगे।

अपने ब्लॉग के लिए आर्टिकल कैसे लिखें?

 ब्लॉग आर्टिकल लिखने के लिए सबसे पहले आपको एक टॉपिक और अपने टॉपिक के संबंधित एक अच्छा कीवर्ड का चयन करना है जिसमें कंपटीशन कम हो और ट्रैफिक अच्छा खासा हो , उसके पश्चात आपको Outline क्रिएट करना है और उसी आउटलाइन को फॉलो करके अपना आर्टिकल को पूरा करना है। 

ब्लॉग के लिए अच्छा कंटेंट कैसे लिखें?

सबसे पहले आपको एक अच्छा कीवर्ड का ज्वाइन करना है जिसमें कंपटीशन बहुत ही कम हो और ट्रैफिक अच्छा खासा हो , उसके पश्चात आपको अपने आर्टिकल में किस-किस प्रश्न का उत्तर देना है इससे आउटलाइन में क्रिएट करें उसके पश्चात अपने द्वारा क्रिएट किए गए आउटलाइन को फॉलो करते हुए एक अच्छा आर्टिकल लिखें। 

ब्लॉग में क्या लिखा जाता है?

ब्लॉग का निर्माण जिस उद्देश्य के लिए होता है उसी उद्देश्य को पूरा करते हुए ब्लॉग पर आर्टिकल पब्लिश किए जाते हैं. अर्थात मान लीजिए आपने लोगों को ब्लॉगिंग सीखने के लिए अपना ब्लॉग बनाया है तो आपको अपने ब्लॉग में ब्लॉगिंग संबंधित आर्टिकल लिखना और पब्लिश करना होगा। 

ब्लॉग के लिए आर्टिकल लिखने की शुरुआत कैसे की जाती है?

सबसे पहले तो आपको एक कीवर्ड का चयन करना होता है उसके पश्चात आपको अपने जानकारी के अनुसार आर्टिकल लिखना होता है। आर्टिकल लिखने के बाद उसे अच्छे से गूगल सर्च के लिए ऑप्टिमाइज किया जाता है उसमें अच्छे-अच्छे इमेज , वीडियो ऐड किए जाते हैं ताकि आपका ब्लॉग अट्रैक्टिव और आकर्षक दिखे ताकि ज्यादा देर तक लोग आपके ब्लॉग तक पढ़ते रहे। 

इससे भी जरूर से पढ़े : — 

अंतिम शब्द 

आज के इस लेख में हमने Blog के लिए Article कैसे लिखें जाते हैं इस प्रश्न का उत्तर दिया है और कुछ ऐसे स्टेप बताए हैं जिसे पढ़कर आप समझ जाएंगे की एक ब्लॉग के लिए आर्टिकल कैसे लिखे जाते हैं और किस तरह एक प्रोफेशनल ब्लॉगर अपने ब्लॉग के लिए आर्टिकल लिखता है। 

यदि आपको हमसे किसी प्रकार का संपर्क बनाना है यह हमसे किसी प्रकार का प्रश्न पूछना है तो आप हमारे टेलीग्राम चैनल तथा व्हाट्सएप चैनल में ज्वाइन हो सकते हैं जहां से आप हमसे डायरेक्ट संपर्क बना सकते हैं।

Leave a comment