Blog को Google Discover में कैसे लाये : फॉलो करें Top 11 तरीके और लाए ब्लॉग Discover में 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Blog Ko Google Discover me Kaise Laye : अधिकतम सभी ब्लॉगर्स का चाहत रहता है कि उनका भी ब्लॉग Google Discover में जाए तथा उनके ब्लॉग पर भी Google Discover द्वारा प्रतिदिन ढेर सारे ट्रैफिक आए। 

यदि आप एक ब्लॉगर हैं या ब्लॉगिंग करना चाहते हैं तो फिर आपको यह ज्ञात होगा कि Google Discover ब्लॉगर्स के लिए एक ऐसा सुविधा माना जाता है जिसके द्वारा ब्लॉगर्स अपने ब्लॉग साइट पर ढेर सारे ट्रैफिक प्रतिदिन ला सकते हैं। 

Google Discover द्वारा ब्लॉग साइट पर प्रतिदिन ढेर सारे ट्रैफिक लाने के लिए यह जरूरी होता है कि ब्लॉग साइट गूगल डिस्कवर के सारे नियम को फॉलो करता हूं तभी ब्लॉग साइट Google Discover में जाने लायक होता है और तभी Google “Discover फीड” में ब्लॉग पोस्ट को भेजता है। 

यदि आप जानना चाहते हैं कि Blog Ko Google Discover me Kaise Laye जाते हैं तथा गूगल डिस्कवर के A 2 Z जानकारियों के बारे में  तो फिर आज का यह लेख आपके लिए फायदेमंद साबित होगा। 

इस लेख में हमने शुरू से बताया है कि गूगल डिस्कवर क्या है? , गूगल डिस्कवर कैसे काम करता है तथा Blog Ko Google Discover me Kaise Laye जाते हैं। 

आप इस लेख को पढ़कर गूगल डिस्कवर के बारे में संपूर्ण एवं पूरी जानकारी ज्ञात कर सकते हैं तो आइये शुरू करते हैं इस लेख को और जानते हैं गूगल डिस्कवर के बारे में। 

Google Discover क्या है?

गूगल ने साल 2016 में Google Feed नाम का एक फीचर लॉन्च किया था और जैसे-जैसे यह फीचर पॉपुलर होते चला गया तब फिर 2018 में गूगल इस फीचर्स को Update करके इसका नाम Google Discover रख दिया। 

Google Discover एक ऐसा सर्विस प्रदान करता है जिससे सभी लोगों को बहुत ही फायदा मिलता है और खासकर के ब्लोग्गेर्स , यूटुबेरस को। 

क्योंकि यदि ब्लॉगर्स अपने ब्लॉग पोस्ट को Google Discover में लाने में सफल हो जाते हैं तब गूगल डिस्कवर द्वारा ब्लॉगर के ब्लॉग साइट पर प्रतिदिन लाखों में ट्रैफिक आ सकता है। 

Google Discover लोगों के सर्च इंटरेस्ट के हिसाब से पोस्ट दिखता है यह फीचर Android तथा IOS डिवाइस के क्रोम ब्राउज़र के नीचे और गूगल एप्लीकेशन के होमपेज के सबसे नीचे दिखाई देता है। 

Google Discover क्या है? उदाहरण में समझे : — मान लीजिए आप गूगल का प्रयोग प्रतिदिन न्यूज़ आर्टिकल तथा न्यू संबंधित कंटेंट देखने के लिए करते हैं तो जब भी आप गूगल एप्लीकेशन या क्रोम ब्राउज़र के होमपेज पर आएंगे तो उसके नीचे ही आपको आपके इंटरेस्ट के संबंधित कंटेंट दिखाया जाएगा। 

सरल भाषा में कहे जाए तो गूगल डिस्कवर लोगों के इंटरेस्ट बेस पर काम करता है लोगों का इंटरेस्ट जिस टॉपिक , जिस केटेगरी , जिस वीडियो पर होता है Google Discover उन्हें उसी कंटेंट का संबंधित आर्टिकल , वीडियो , वेब स्टोरी तथा शॉर्ट्स आदि दिखता है। 

इस लेख को भी जरूर से पढ़ें यह लेख भी जरुरी है — Blog को Google Adsense से कैसे जोड़ें

Google Discover कैसे काम करता है?

गूगल डिस्कवर कैसे काम करता है इसे समझना बहुत ही सरल है क्योंकि गूगल डिस्कवर लोगों के सर्च इंटरेस्ट बेस पर काम करता है.

लोगों को जिस टॉपिक पर सर्च इंजन पर सर्च करना पसंद है तथा कंटेंट देखना पसंद है गूगल डिस्कवर उसी टॉपिक के संबंधित सर्च इंजन के होम पेज पर कंटेंट दिखाता है। 

उदाहरण में समझे : — मान लीजिए आपको बॉलीवुड या राजनीतिक टॉपिक पर आर्टिकल या किसी प्रकार का कंटेंट देखना और सर्च करना पसंद है. 

तो जब भी आप क्रोम ब्राउज़र या गूगल एप्लीकेशन के होमपेज पर आएंगे तब गूगल डिस्कवर आपको वहीं पर आपके ही इंटरेस्ट बेस के अनुसार कंटेंट दिखाएगा वह कंटेंट वीडियो , वेब स्टोरी , आर्टिकल के फॉर्मेट में हो सकता है। 

गूगल डिस्कवर के फायदे 

जब से गूगल डिस्कवर का फीचर आया है तभी से लोगों को इससे बहुत ही ज्यादा फायदा मिल रहा है और खास करके कंटेंट पब्लिश करने वाले लोगों को। 

गूगल डिस्कवर के फायदे कितने हैं और कौन-कौन से हैं इसके बारे में हमने लाइन बाई लाइन नीचे विस्तार से बता रखा है आप नीचे पढ़कर उसे विस्तार पूर्वक जान सकते हैं। 

  • गूगल डिस्कवर लोगों को गूगल या क्रोम ब्राउजर पर सर्च करने से पहले ही उनके इंटरेस्ट के हिसाब से कंटेंट दिखा देता है जिससे लोगों का काफी ज्यादा समय बचता है। 
  • एक ब्लॉगर अपने ब्लॉग पोस्ट को गूगल डिस्कवर पर लाकर प्रतिदिन लाखों ट्रैफिक अपने ब्लॉग साइट पर ला सकते हैं। 
  • न्यूज़ आर्टिकल को गूगल डिस्कवर पर लाना बेहद आसान होता है क्योंकि गूगल डिस्कवर पर ज्यादातर लोगों द्वारा न्यू संबंधित ही कंटेंट देखा जाता है। 
  • वेब स्टोरी बनाकर गूगल डिस्कवर पर लाकर प्रतिदिन अच्छे खासे डॉलर गूगल एडसेंस द्वारा कमाया जा सकता है। 
  • गूगल डिस्कवर पूरी तरह मुफ्त है इसका सुविधा लेने के लिए आपको ₹1 भी इन्वेस्टमेंट करने की आवश्यकता नहीं होती है। 

इस लेख को भी जरूर से पढ़ें — Blog , Blogging , Blogger क्या होता है?

Blog Ko Google Discover me Kaise Laye

Blog Ko Google Discover me Kaise Laye

ब्लॉग को गूगल डिस्कवर में लाना ना ही ज्यादा कठिन है और ना ही ज्यादा आसान है आपको एक अच्छा रोड मैप मिल जाता है तो आपके लिए अपने ब्लॉग को गूगल डिस्कवर मिलना बेहद आसान हो जाता है। 

आज हमने यहां पर Blog Ko Google Discover me Kaise Laye जाते हैं इसके बारे में बताया है और कुछ बेहतरीन तरीके भी बताया हूँ जिसे लगभग सभी ब्लॉगर फॉलो करते हैं और अपने ब्लॉग को गूगल डिस्कवर पर लाते हैं। 

और यदि आप भी इन तरीकों को फॉलो करते हैं तो कुछ ही दिनों के अंतर्गत आप भी अपने ब्लॉग को गूगल डिस्कवर में ला सकते हैं। 

तो आईए जानते हैं एक-एक करके सभी तरीकों के बारे में जिसे फॉलो करके ब्लॉग को गूगल डिस्कवर पर लाया जा सकता है। 

#1 — Blog Post के Tittle को आकर्षक बनाएं 

Google Discover उन ब्लॉग पोस्ट को अपने फीड में ज्यादा दिखता है जिस ब्लॉग पोस्ट के टाइटल आकर्षक होते हैं , क्योंकि टाइटल आकर्षक होने के कारण से लोग उस पर क्लिक करना ज्यादा पसंद करते हैं और क्लिक करते भी है. 

इस वजह से उस ब्लॉग पोस्ट पर Engaging बढ़ता है और जब भी किसी भी ब्लॉग पोस्ट पर Engaging बढ़ने लगता है कब गूगल डिस्कवर उस पोस्ट को अपने फीड पर दिखता है। 

इसीलिए आपको कोशिश करना है कि आपको अपने ब्लॉग पोस्ट के टाइटल को आकर्षक और Clickable बना सके ताकि लोग जब भी आपके टाइटल को पढ़ें तो उस पर क्लिक करने के लिए तुरंत तैयार हो जाए। 

आम भाषा में कहें तो आप अपने ब्लॉग पोस्ट के टाइटल को ऐसा बनाएं जिसे देखने के पश्चात ही लोगों को उस पोस्ट को पढ़ने में रुचि हो जाए। 

#2 — Blog Post के Thumbnail को आकर्षक बनाएं और अच्छे से Optimize करें 

आपने अक्सर यह देखा होगा कि गूगल डिस्कवर में दिखने वाले ज्यादातर पोस्ट के थंबनेल आकर्षक और अच्छे से Optimize किए होते हैं. 

ऐसा इसलिए क्योंकि गूगल डिस्कवर उस पोस्ट को अपने फीड पर ज्यादा दिखता है जिस पोस्ट के टाइटल अट्रैक्टिव तथा थंबनेल आकर्षक और अच्छे से Optimize किए गए होते हैं। 

इसीलिए आप जब भी अपना ब्लॉग पोस्ट बनाएं तब उस ब्लॉग पोस्ट में आपको एक अट्रैक्टिव थंबनेल ऐड करना है जो अच्छे से Optimize किया गया हो। 

ऐसा करने पर आपका ब्लॉग पोस्ट लोगों को आकर्षक करेगा और जब आकर्षक करेगा तब लोग उस ब्लॉग पोस्ट पर ज्यादा से ज्यादा क्लिक करेंगे और क्लिक करेंगे तो Engaging बढ़ेगा और Engaging बढ़ेगा तो गूगल डिस्कवर आपके पोस्ट को अपने Feed पर दिखाएगा। 

ब्लॉक पोस्ट के थंबनेल को Optimize करने के निम्नलिखित तरीके 

  • Blog Post में Add किए जाने वाले थंबनेल को Highquality में रखें। 
  • आप अपने Blog Post के थंबनेल को आकर्षक बनाएं। 
  • Blog Post को पब्लिश करने से पहले आपको यह जान लेना होगा कि आपका Blog Post में Add हुआ थंबनेल किस साइज का है ज्यादातर Google Discover में जाने वाले पोस्ट के थंबनेल Size “Large” में होता है इसीलिए आप भी यही रखें। 
  • Blog Post में ऐड करने वाले थंबनेल में आप किसी भी प्रकार का Watermark या LOGO का प्रयोग ना करें। 
  • आप अपने थंबनेल के अंदर ALT Text जरूर से ऐड करें।
  • Blog Post थंबनेल Size 1200px . 600px से अधिक होना चाहिए। 

तो यह कुछ तरीके हैं जिसे फॉलो करके आप अपने ब्लॉग पोस्ट थंबनेल को Optimize कर सकते हैं जिसे करने के पश्चात यदि आपके ब्लॉग पोस्ट पर तुरंत अच्छे क्लिक और इंगेजिंग आता है तो आपका ब्लॉग पोस्ट गूगल डिस्कवर में जाने लायक हो जाता है। 

#3 — Blog Post Google पर Instant Index होना चाहिए 

ब्लॉग पोस्ट को गूगल डिस्कवर पर लाने के लिए यह बहुत ही जरूरी होता है कि आपका ब्लॉग पोस्ट पब्लिश करने के तुरंत बाद ही गूगल पर इंस्टेंट इंडेक्स हो जाए। 

मान लीजिए अपने एक ब्लॉग पोस्ट को बनाया है जिसमें आपने आकर्षक थंबनेल तथा आकर्षक टाइटल का प्रयोग किया है , और जब आप उस ब्लॉग पोस्ट को पब्लिश करेंगे और जब वह ब्लॉग पोस्ट इंस्टेंट गूगल पर इंडेक्स हो जाएगा और उसमें कुछ क्लिक और इंगेजिंग आ जाएंगे तब वह ब्लॉग पोस्ट गूगल डिस्कवर पर भी चला जाएगा। 

इसीलिए जितना ज्यादा जरूरी एक ब्लॉग पोस्ट को आकर्षक बनाना होता है उतना ही ज्यादा जरूरी ब्लॉग पोस्ट को गूगल पर इंडेक्स करवाना भी होता है। 

जितना जल्दी आप अपने ब्लॉग पोस्ट को गूगल पर इंडेक्स करवा लेते हैं उतना जल्दी आपका ब्लॉग पोस्ट गूगल डिस्कवर पर जाने लायक हो जाता है। 

ब्लॉग पोस्ट को गूगल पर इंस्टेंट इंडेक्स करने हेतु निम्नलिखित तरीके 

  • आप अपने ब्लॉग पोस्ट पर अच्छे से Internal Linking तथा External Linking करें। 
  • ब्लॉक पोस्ट को अच्छे से SEO करें 
  • ब्लॉक पोस्ट में वीडियो भी जरूर से ऐड करें यह SEO के लिए जरूरी होता है 
  • High क्वालिटी कंटेंट लिखें 

यह कुछ टिप्स है जिसे फॉलो करके आप अपने ब्लॉग पोस्ट को गूगल पर इंस्टेंट इंडेक्स करवा सकते हैं यदि आपको और भी बेहतरीन से जानकारियां चाहिए तो इसके बारे में हमने एक लेख लिख रखा है। 

#4 — High Quality और Unique Content लिखें 

यदि आप अपने ब्लॉग पोस्ट को बनाने के लिए उसमें High Quality कंटेंट और Unique Content का प्रयोग करते हैं तो आपका ब्लॉग पोस्ट गूगल पर जल्दी इंडेक्स भी होगा और वह जल्दी रैंक भी होगा और यदि उसमें अच्छे खासे क्लिक और इंगेजिंग आते हैं तो वह ब्लॉग पोस्ट गूगल डिस्कवर पर भी जाएगा। 

इसीलिए आपको कोशिश करना है कि आप जिस भी टॉपिक पर अपना ब्लॉग पोस्ट बना रहे हैं उस ब्लॉक टॉपिक के संबंधित आपको जानकारियां ले लेनी है और एक हाई क्वालिटी और यूनीक कंटेंट लिखना है ताकि आपका ब्लॉग पोस्ट पढ़ने में अच्छा और जानकारी भरा लगे। 

यदि आप ऐसा करते हैं तो आपका ब्लॉग पोस्ट गूगल पर जल्दी इंडेक्स होगा , जल्दी रैंक करेगा और गूगल डिस्कवर पर भी जाएगा। 

जितना ज्यादा जरूरी एक High Quality और Unique Content देना होता है उतना ही ज्यादा जरूरी आपको Trending में चल रहे टॉपिक पर काम करना भी होता है। 

उदाहरण में समझे : — मान लीजिए आप एक ऐसे टॉपिक पर अपना कंटेंट बना रहे हैं जिस टॉपिक पर ना ही ज्यादा सर्च वॉल्यूम है और ना ही ज्यादा वह कंटेंट लोगों द्वारा देखा जाता है. 

तो यह कंटेंट पब्लिश करने के पश्चात भी यदि इसमें अच्छे क्लिक और इंगेजिंग नहीं आते हैं तो यह कंटेंट कभी भी गूगल डिस्कवर पर नहीं जाएगा। 

और यदि आपने एक ऐसा टॉपिक का चयन किया है जो टॉपिक Trending में चल रहा हो और यदि उसमें आप हाई क्वालिटी और यूनीक कंटेंट पेश करते हैं तो आपका ब्लॉग पोस्ट जल्दी इंडेक्स होगा , जल्दी रैंक भी करेगा और जल्दी गूगल डिस्कवर पर भी जाएगा।  

क्योंकि गूगल डिस्कवर उन्ही ब्लॉग पोस्ट को जल्दी अपने फीड पर दिखता है जो Trendingमें चल रहे होते हैं इसीलिए आपको ट्रेनिंग टॉपिक पर ही काम करना है। 

Trending टॉपिक पर काम करने के लिए आप गूगल ट्रेंड तथा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे की फेसबुक , ट्विटर , इंस्टाग्राम आदि का प्रयोग कर सकते हैं। 

#6 — Daily Post करें 

यदि आप चाहते हैं अपने ब्लॉग को गूगल डिस्कवर पर लाना , अपने ब्लॉग पोस्ट को गूगल डिस्कवर पर लाना ताकि आपका ब्लॉग पोस्ट जल्दी रैंक हो और उसमें भारी मात्रा में ट्रैफिक है तो फिर आपको अपने ब्लॉग साइट पर प्रतिदिन कंटेंट पब्लिश करना होगा क्योंकि यह बहुत ही ज्यादा जरूरी होता है। 

यदि आप प्रतिदिन अपने ब्लॉग साइट पर 4 से 5 कंटेंट पब्लिक करते हैं तो गूगल को लगता है कि आप अपने ब्लॉग साइट पर अच्छे से काम कर रहे हैं. और यदि आपके ब्लॉग पोस्ट पर अच्छे खासे ट्रैफिक भी आ रहा है तब आपके ब्लॉग पोस्ट को गूगल डिस्कवर feed पर भेजता है। 

गूगल डिस्कवर पर ब्लॉग या ब्लॉग पोस्ट लाने के लिए प्रतिदिन 4 से 5 पोस्ट करना जरूरी होता है इसीलिए आप चाहे तो प्रति पोस्ट 600 या 1000 शब्द का भी लिख सकते हैं। 

#7 — Blog को Mobile Friendly बनाए 

यदि आप एक ब्लॉगर है तो आपको यह ज्ञात होगा कि अभी Google Discover का ऑप्शन केवल मोबाइल फोन के लिए ही उपलब्ध है.

इसीलिए आपका ब्लॉग मोबाइल फ्रेंडली होना अत्यंत जरूरी है क्योंकि जब आपका ब्लॉग मोबाइल फ्रेंडली होगा तभी वह मोबाइल डिवाइस में अच्छे से खुलेगा। 

ब्लॉग पोस्ट या ब्लॉग साइट को गूगल डिस्कवर पर लाने के लिए ब्लॉग का मोबाइल फ्रेंडली होना बेहद जरूरी है इसीलिए आपको अपने ब्लॉक साइट को मोबाइल फ्रेंडली बनाना है यदि नहीं है तो। 

ब्लॉग साइट को मोबाइल फ्रेंडली बनाने के लिए अभी के समय यूट्यूब पर बहुत से वीडियो उपलब्ध है जिसे देखकर आप अपने ब्लॉग को अच्छे से ऑप्टिमाइज कर अपने ब्लॉग को मोबाइल फ्रेंडली बना सकते हैं. 

या फिर आप चाहे तो AMP नामक प्लगइन का उपयोग करके आप अपने ब्लॉग को मोबाइल फ्रेंडली बना सकते हैं यह ऑप्शन भी बहुत ही ज्यादा पॉपुलर है। 

#8 — Blog पर Instant Traffic भेजें 

ब्लॉग पोस्ट को Google Discover पर लाने के लिए आपको अपने ब्लॉग पोस्ट को पब्लिश करने के तुरंत बाद उस पर कुछ इंस्टेंट ट्रैफिक भेजना होता है. 

ताकि आपके ब्लॉग पोस्ट पर इंस्टेंट इंगेजिंग बढ़ाना शुरू हो जाए और जैसे कि आपको पता है कि ब्लॉग पोस्ट पब्लिश होने के पश्चात यदि उसमें इंगेजिंग बढ़ाना शुरू हो जाता है तो वह ब्लॉग पोस्ट Google Discover पर जाने लायक बनने लगता है. 

इसीलिए आपको कोशिश करना है कि जब भी आप अपने ब्लॉग पोस्ट को पब्लिश करें उसमें तुरंत बाद ही उसमे कुछ ट्रैफिक भेज सके। 

ब्लॉग पोस्ट पर इंस्टेंट ट्रैफिक भेजने के लिए आप चाहे तो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे फेसबुक प्रोफाइल , फेसबुक ग्रुप , फेसबुक पेज तथा व्हाट्सएप ग्रुप , व्हाट्सएप स्टेटस , इंस्टाग्राम स्टोरी या यूट्यूब आदि का प्रयोग कर सकते हैं। 

लेकिन अब ज्यादातर लोग इंस्टेंट ट्रैफिक के लिए Push नोटिफिकेशन का उपयोग करते हैं. यदि आपने अपने ब्लॉग साइट पर Push नोटिफिकेशन का प्लगइन डाल रखा है तो आप यहां से अपने ब्लॉग पोस्ट पर इंस्टेंट ट्रैफिक भेज सकते हैं ताकि आपका ब्लॉग पोस्ट गूगल डिस्कवर पर जाने लायक बन जाए। 

#9 — Web Stories बनाए 

मैंने अपने कई ब्लॉग को गूगल डिस्कवर पर लाने के लिए वेब स्टोरी पर काम किया है यदि आप भी अपने ब्लॉग पोस्ट को गूगल डिस्कवर पर लाना चाहते हैं तो आप भी वेब स्टोरी पर काम कर सकते हैं। 

इसमें आपको ज्यादा कुछ करने की आवश्यकता नहीं होती है बस आपको अपने किसी भी ब्लॉग पोस्ट के संबंधित एक Web Stories बनाना है और उसी ब्लॉग पोस्ट के लिंक को अपने Web Stories पर ऐड करना है और फिर पब्लिश कर देना है। 

ऐसे करने के बाद जब भी आपका वेब स्टोरी गूगल डिस्कवर पर जाकर पॉपुलर होगा तो आपके वेब स्टोरी पॉपुलर होने के वजह से आपके वेब स्टोरी के माध्यम से आपके ब्लॉग पोस्ट पर भी ट्रैफिक आएगा और इस वजह से आपका ब्लॉग पोस्ट का इंगेजिंग बढ़ेगा और फिर आपका ब्लॉग पोस्ट भी गूगल डिस्कवर पर जायेगा। 

तो हम यह बोल सकते हैं कि वेब स्टोरी बनाकर आप अपने ब्लॉग पोस्ट को भी गूगल डिस्कवर पर ला सकते हैं। 

#10 — Blog Post Loading Fast करें 

गूगल उस ब्लॉग पोस्ट को गूगल डिस्कवर फीड पर दिखता है जिसका लोडिंग स्पीड फास्ट होता है अर्थात यह है कि ब्लॉग पोस्ट को गूगल डिस्कवर पर लाने के लिए ब्लॉग पोस्ट का फास्ट लोडिंग होना अत्यंत जरूरी है। 

यदि आप अपने ब्लॉग पर अच्छे से काम कर रहे हैं और अपने ब्लॉग पोस्ट पर आकर्षक थंबनेल तथा टाइटल भी ऐड कर रहे हैं और उसमें इंस्टेंट ट्रैफिक भी ला रहे हैं और फिर भी आपका ब्लॉग पर गूगल डिस्कवर पर नहीं जा रहा है तो लोडिंग स्पीड का कारण हो सकता है। 

क्योंकि जितना भी अच्छा ब्लॉग साइट तथा ब्लॉग पोस्ट क्यों ना हो यदि उस पोस्ट का लोडिंग स्पीड बहुत ही कम है तो वह पोस्ट कभी भी गूगल डिस्कवर पर नहीं जाएगा। 

इसीलिए आपको कोशिश करना है कि आपका ब्लॉग पोस्ट का लोडिंग स्पीड फास्ट हो तभी आपका ब्लॉग पोस्ट गूगल डिस्कवर पर जाने लायक हो जाएगा। 

अभी के समय यूट्यूब तथा सर्च इंजन प्लेटफार्म पर काफी सारे कंटेंट उपलब्ध है जिसे देखकर आप अपने ब्लॉग पोस्ट को फास्ट कर सकते हैं। 

#11 — Blog को प्रमोट करें 

अब तक पढ़ने के बाद आपको यह ज्ञात हो चुका होगा कि ब्लॉग पर इंस्टेंट ट्रैफिक आने पर ब्लॉग गूगल डिस्कवर पर जल्दी जाता है, इसीलिए आप चाहे तो अपने ब्लॉग पोस्ट पर इंस्टेंट ट्रैफिक लाने के लिए सोशल मीडिया पर अपने ब्लॉग पोस्ट को प्रमोट कर सकते हैं। 

अभी के समय ऐसे बहुत से फेसबुक ग्रुप , पेज तथा व्हाट्सएप ग्रुप , टेलीग्राम ग्रुप , इंस्टाग्राम ग्रुप अवेलेबल हैं जिसे ज्वाइन करके उसमें अपने ब्लॉग पोस्ट को शेयर करके वहां से अपने ब्लॉग पोस्ट पर अच्छे-अच्छे ट्रैफिक इंस्टेंट ला सकते हैं। 

और जब आपके ब्लॉग पोस्ट पर इंस्टेंट ट्रैफिक आने लगेगा तब ब्लॉग पोस्ट गूगल डिस्कवर में जाने लायक बन जाएगा और फिर एक समय ऐसा आएगा कि आपका ब्लॉग पोस्ट गूगल डिस्कवर पर जा चुका होगा। 

तो इसीलिए आप अपने ब्लॉग पोस्ट को गूगल डिस्कवर पर आने के लिए अपने ब्लॉग पोस्ट को अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जरूर से प्रमोट करें यह बहुत ही फायदेमंद होता है। 

ब्लॉग को गूगल डिस्कवर में कैसे लाए / जाने वीडियो से

FAQ : Blog Ko Google Discover me Kaise Laye 

अक्सर लोगों द्वारा इस प्रश्न के साथ-साथ कुछ और प्रश्न भी पूछे जाते हैं जो लगभग इसी प्रश्न के संबंधित होते हैं। 

ब्लॉग को गूगल डिस्कवर पर क्यों लाए?

ब्लॉग को गूगल डिस्कवर पर लाने के कई फायदे हैं जिसमें से सबसे बड़ा फायदा ट्रैफिक का है यदि एक बार आपका ब्लॉग पोस्ट गूगल डिस्कवर पर चले जाता है तो प्रतिदिन आपके ब्लॉग पोस्ट पर लाखों में ट्रैफिक आ सकता है जिससे आपकी कमाई भी लाखों में हो सकती है यदि एडसेंस अप्रूवल होगा तो। 

गूगल डिस्कवर क्या है?

गूगल डिस्कवर एक ऐसा फीचर है जो लोगों के सर्च इंटरेस्ट बेस पर लोगों को कंटेंट दिखता है। 

गूगल डिस्कवर पर ब्लॉग लाने के लिए क्या करें?

गूगल डिस्कवर पर ब्लॉग लाने के लिए बहुत से स्टेप को फॉलो करना होता है जिसमें से सबसे बड़ा स्टेप अपने थंबनेल को आकर्षक और अपने टाइटल को आकर्षक बनाना होता है और तो और आपका थंबनेल 1200px . 600px से अधिक होना चाहिए तभी आपका ब्लॉग गूगल डिस्कवर पर जाने लायक बनता है। 

लैपटॉप या कंप्यूटर में गूगल डिस्कवर दिखता है या नहीं ?

वर्तमान समय में गूगल डिस्कवर का फीचर मात्रा स्मार्टफोन के लिए ही उपलब्ध है यदि आप लैपटॉप या कंप्यूटर का प्रयोग करते हैं तो यहां पर आपको गूगल डिस्कवर का फीचर नहीं देखने को मिलता है। 

मोबाइल फोन में गूगल डिस्कवर कहां पर दिखता है?

जब आप किसी भी स्मार्टफोन के अंदर गूगल या किसी भी क्रोम ब्राउज़र को ओपन करेंगे तो उसके नीचे दिखाने वाला कंटेंट गूगल डिस्कवर का कंटेंट अर्थात फीड होता है। 

अंतिम शब्द 

आज के इस लेख में हमने Blog Ko Google Discover me Kaise Laye इसके बारे में चर्चा एवं तरीके बताएं है और मुझे पूरा उम्मीद है कि आज की इस लेख में बताए गए तरीके को फॉलो करके हर एक ब्लॉगर अपने ब्लॉग पोस्ट तथा ब्लॉग को गूगल डिस्कवर पर बहुत ही सरल से ला सकता है। 

आज के इस लेख में मेरे द्वारा बताए गए 11 तरीके जेनुइन तथा सभी ब्लॉगर इन्हीं तरीकों को फॉलो करते हैं यदि आप भी इन तरीकों को फॉलो करते हैं तो आप भी अपने ब्लॉग पोस्ट तथा ब्लॉग को गूगल डिस्कवर पर ला सकते है। 

यदि आपको किसी कारणवश हमसे बात करने की इच्छा होती है तो फिर आप हमारे टेलीग्राम चैनल तथा व्हाट्सएप ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं जिसका लिंक हमने दे रखा है। 

Leave a comment