Hostinger Se Web Hosting Kaise Kharide : वर्तमान समय में ज्यादातर ब्लॉगर अपना ब्लॉग बनाने के लिए होस्टिंगर से ही वेब होस्टिंग खरीदते हैं , क्योंकि यह कंपनी का वेब होस्टिंग इतना अच्छा और इतना अच्छे फीचर देते हैं जिसके कारण से ही ज्यादातर वेब डेवलपर या ब्लॉग चलाने वाले व्यक्ति होस्टिंगर से ही वेब होस्टिंग खरीदना पसंद करते हैं।
यदि आप भी अपना वेबसाइट या किसी प्रकार का ब्लॉग बनाना चाहते हैं और इसके लिए होस्टिंगर से वेब होस्टिंग खरीदना चाहते हैं तो आज का यह ब्लॉग पोस्ट आपके लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होगा।
क्योंकि इस ब्लॉग पोस्ट में हमने Hostinger Se Web Hosting Kaise Kharide जाते हैं इसके बारे में पूरी जानकारी दी है.
और इसके साथ ही साथ Hostinger Web Hosting Review In Hindi तथा होस्टिंगर वेब होस्टिंग के फायदे तथा नुकसान के बारे में भी बताया है , जिसे पढ़कर आप अंदाजा एवं समझ सकते हैं कि होस्टिंगर से वेब होस्टिंग खरीदना अच्छा होगा या फिर नहीं .
तो आइये इस लेख को विस्तार पूर्वक शुरू करते हैं और विस्तार से जानते हैं कि Hostinger Se Web Hosting Kaise Kharide जाते हैं तथा होस्टिंगर वेब होस्टिंग खरीदने के फायदे तथा नुकसान क्या-क्या है और इसके साथ-साथ Hostinger Web Hosting Review In Hindi के बारे में भी जानेंगे।
Table of Contents
Hostinger क्या है?
अभी के समय में जितने भी वेब डेवलपर तथा ब्लॉग चला रहे हैं व्यक्ति है या ब्लॉग या वेब शुरू करने वाले लोग है उन सभी लोगो को यह बताने की जरूरत नहीं होनी चाहिए कि होस्टिंगर क्या है? क्योंकि उन्हें होस्टिंगर के बारे में पहले से ही पता होगा।
यदि आप भी अपना ब्लॉग शुरू करना चाहते हैं एक अच्छे वेब होस्टिंग के द्वारा से , तो आपको होस्टिंगर के बारे में जरूर से जानकारियां ज्ञात होगा कि होस्टिंगर क्या है? .
और यदि किसी कारणवश आपको होस्टिंगर क्या है इसके बारे में जानकारी ही नहीं है तो मैं आपको बताना चाहूंगा कि होस्टिंगर एक वेब होस्टिंग कंपनी के नाम से जाना जाता है।
अभी के समय होस्टिंगर लोगों को वेब होस्टिंग के साथ-साथ SSL , Domain भी प्रोवाइड करते हैं जिसे लोग बहुत ही सस्ते कीमत में खरीद सकते हैं।
अभी के समय जितने भी लोग अपने अपने ब्लॉग चला रहे हैं , अपना वेबसाइट चला रहे हैं उनमें से 50% से लेकर 70% तक लोग होस्टिंगर से ही वेब होस्टिंग खरीते होंगे , क्योंकि इनका सर्विस ही इतना अच्छा है कि ज्यादातर लोग इसी कंपनी से वेब होस्टिंग खरीदना पसंद करते हैं।
होस्टिंगर एक बहुत ही पुरानी वेब होस्टिंग कंपनी है. इस कंपनी की शुरुआत सन 2004 में की गई थी , जब इस कंपनी की शुरुआत की गई उस समय इस कंपनी का नाम Hosting Media हुआ करता था और यह कंपनी शुरुआती समय में लोगों को फ्री वेब होस्टिंग प्रोवाइड करते थे।
जब लोगों को यह ज्ञात हुआ कि होस्टिंग मीडिया नाम से एक वेब होस्टिंग कंपनी शुरू हुई है जो लोगों को फ्री में वेब होस्टिंग प्रोवाइड कर रहे हैं तो यह सुनकर भारी मात्रा में लोगों द्वारा इस कंपनी से वेब होस्टिंग खरीदा गया और धीरे-धीरे इस कंपनी का यूजर्स करोड़ों में हो गए और फिर 2011 में यह कंपनी अपने नाम को बदल कर होस्टिंगर कर दिया और इसके साथ अपने सारे फ्री वेब होस्टिंग को Paid वर्जन में बदल दिए।
और तब से लेकर आज तक यह कंपनी लोगों को Paid में वेब होस्टिंग प्रोवाइड करते या रहे हैं.
आपको जान कर बहुत ही खुशी होगी कि जितने भी अभी के समय वेब वोटिंग प्रोवाइड करने वाले कंपनी है उनमें से सबसे ज्यादा पॉपुलर यह कंपनी है और साथ ही साथ सबसे ज्यादा कम कीमत में यह कंपनी बहुत ही अच्छे वेव होस्टिंग प्रोवाइड भी करते हैं इसी वजह से वेब होस्टिंग कंपनियों के मामले में यह कंपनी सबसे ऊंचे पद पर है।
मैंने पिछले एक , डेढ़ सालों से इस कंपनी द्वारा ही वेब होस्टिंग खरीदा हूं और अभी तक मैं इसी कंपनी के वेब होस्टिंग द्वारा अपना ब्लॉग चल रहा हूं इसीलिए मुझे इस कंपनी के बारे में अच्छी जानकारी ज्ञात हो चुकी है।
मैं आज की इस लेख में Hostinger Se Web Hosting Kaise Kharide जाते हैं तथा होस्टिंगर कंपनी के बारे में विस्तार पूर्वक आपको बताऊंगा भी अर्थात आप यह बोल सकते हैं कि आज के इस लेख में मेने Hostinger Web Hosting Review In Hindi बताया है।
Hostinger से Web Hosting खरीदने के लिए जरुरी चीजें
होस्टिंगर से वेब होस्टिंग खरीदना बहुत ही सरल एवं आसान है और कुछ रोड मैप को फॉलो करके आप होंटिंगर से वेब होस्टिंग बहुत ही अच्छे से खरीद भी सकते हैं.
लेकिन आपको जानना होगा की होस्टिंगर से वेब होस्टिंग खरीदने के लिए आपके पास कुछ जरूरी चीजों की जरूरत पड़ सकती है जिसे हमने नीचे विस्तार पूर्वक बता दिया है.
इसीलिए सबसे पहले आप यह पढ़े और समझे कि होस्टिंगर से वेब होस्टिंग खरीदने के लिए जरूरी चीज कौन-कौन से हैं जिसके पश्चात ही आप होस्टिंगर से वेब होस्टिंग खरीदें।
होस्टिंगर से वेब होस्टिंग खरीदने के लिए जरूरी चीज
- एक डिवाइस
- इंटरनेट कनेक्शन
- ईमेल आईडी
- नेट बैंकिंग सेवा या यूपीआई सेवा या ऑनलाइन पेमेंट सुविधा
Hostinger Se Web Hosting Kaise Kharide
Hostinger से वेब होस्टिंग खरीदना काफी ज्यादा आसान है यदि आपको एक अच्छा रोड मैप दिया जाए तो आप बहुत ही सरल एवं बहुत ही कम समय के अंतर्गत होस्टिंगर से एक अच्छे प्राइस में एक अच्छा वेब होस्टिंग खरीद सकते हैं।
नीचे हमने विस्तार पूर्वक बताया एवं समझाया है कि आप किस रोड मैप को फॉलो करके होस्टिंगर से वेब होस्टिंग खरीद सकते हैं बहुत ही कम समय के अंदर।
आईए जानते हैं हर एक स्टेप के बारे में जिसे फॉलो करके आप होस्टिंगर से वेब होस्टिंग बहुत ही कम समय के अंतर्गत एवं बहुत ही सरल से खरीद पाएंगे।
Step 1 — Hostinger पर जाये
होस्टिंगर से वेब होस्टिंग खरीदने के लिए सबसे पहले आपको अपने ब्राउज़र को ओपन करके hostinger.in लिखकर सर्च करके होस्टिंगर प्लेटफार्म पर चले जाना है।
अगर यदि आप हमारे लिंक पर क्लिक करके होस्टिंगर से वेब होस्टिंग खरीदते हैं तो आपको 20% का डिस्काउंट मिलेगा और इसके साथ ही मुझे कुछ कमीशन मिलेगा।
बस इसके लिए आपको इस लिंक का प्रयोग करना है जिसके बाद आपके सामने कुछ इस तरह का चित्र दिखाई देने लगेगा।
थोड़ा सा स्क्रॉल करके आप अपने होस्टिंग प्लान का चयन कर सकते हैं।
Step 2 — Web Hosting Plan का चयन करें
जैसे ही आप हमारे लिंक पर क्लिक करके होस्टिंग कर प्लेटफार्म पर पहुंच जाएंगे उसके पश्चात थोड़ा सा स्क्रोल करने के बाद आपके सामने कई प्रकार के Web Hosting प्लान दिखाएं देने लगेंगे आप जिस भी प्लान को खरीदना चाहते हैं नीचे Choose Plan का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
Step 3 — Web Hosting का समय का चयन करें
वेब होस्टिंग प्लान का चयन करने के बाद आपको उस प्लान को कितने समय तक लेना है इसका चयन भी करना होगा।
जब आप किसी भी प्लान का चयन कर लेंगे और उसके नीचे Choose Plan वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देंगे उसके बाद आपके सामने पेमेंट इंफॉर्मेशन दिखाए जाने लगेंगे जिसमें आपको एक ऑप्शन मिलेगा जिस पर क्लिक करके आप वेब होस्टिंग का समय का चयन कर सकते हैं उसके बाद कंटिन्यू वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
आप जितना ज्यादा समय के लिए वेब वोटिंग को खरीदेंगे उस हिसाब से आपको पेमेंट करना होगा।
Step 4 — Hostinger पर Account बनाए
वेब होस्टिंग समय चयन करने के बाद आपको होस्टिंगर प्लेटफार्म पर अपना अकाउंट बना लेना है इसके लिए आपको गूगल , फेसबुक तथा ईमेल आईडी का ऑप्शन भी मिलेगा।
जब आप वेब वोटिंग समय का चयन करके “कंटिन्यू” वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देंगे तब आपके सामने होस्टिंगर पर अकाउंट बनाने हेतु कुछ ऑप्शन दिखाई जाएंगे जिस पर क्लिक करके आप बहुत ही सरल से होस्टिंगर प्लेटफार्म पर अपना अकाउंट बना सकते हैं।
Step 5 — Payment Option का चयन करें
होस्टिंगर पर अकाउंट बना लेने के बाद आपको अब पेमेंट का ऑप्शन दिखाई देने लगेगा अर्थात यह है कि अब आपको पेमेंट करना है।
होस्टिंगर आपको UPI , PhonePe , Google Pay , Paytm , Net Banking , Paypal आदि जैसे कई ऑप्शन देते हैं आपके पास जीस ऑप्शन का सुविधा हो आप उस ऑप्शन द्वारा पेमेंट कर सकते हैं।
जब आप सफलतापूर्वक वेब होस्टिंग के लिए फाइनल पेमेंट कर देंगे उसके पश्चात होस्टिंगर द्वारा आपके ईमेल आईडी पर एक ईमेल मैसेज आएगा जिस पर आपका पेमेंट का रिसीव होगा।
तो इस तरह आप होस्टिंगर से किसी भी प्रकार का वेब होस्टिंग खरीद सकते हैं।
होस्टिंगर से वेब होस्टिंग खरीदने के फायदे
होस्टिंगर से वेब होस्टिंग खरीदने के अनेक फायदे हैं जिसके बारे में नीचे हमने विस्तार पूर्वक बता रखा है आप सभी फायदेओं को पढ़कर अच्छे से समझ सकते हैं की होस्टिंगर से वेब होस्टिंग खरीदने पर आपको क्या-क्या फायदा होगा।
#1 — Price
होस्टिंगर से वेब होस्टिंग खरीदने का सबसे बड़ा फायदा यह है की यहां पर आपको बहुत ही कम प्राइस में वेब होस्टिंग दी जाती है।
जब आप होस्टिंगर से वेब होस्टिंग खरीदने के लिए होस्टिंगर प्लेटफार्म पर जाएंगे तब वहां से आपको यह ज्ञात होगा कि होस्टिंगर आपको 69 रुपए से वेब होस्टिंग प्रोवाइड करता है।
इसके साथ-साथ होस्टिंगर समय-समय पर बहुत से ऑफर लाते रहते हैं जिसके कारण आपको और भी ज्यादा डिस्काउंट मिल जाता है।
#2 — Free Domain
जब आप होस्टिंगर से प्रीमियम या बिजनेस वेब होस्टिंग प्लान को 1 साल या अधिक समय के लिए खरीदेंगे तब आपको 1 साल तक एक Domain फ्री मिलेगा जिसका मूल्य मार्केट में ₹800 से लेकर ₹1000 से कई ज्यादा होता है।
और यदि आप होस्टिंगर से सिंगल वेब होस्टिंग खरीदते हैं तो यह ऑफर आपको नहीं मिलेगा क्योंकि यह ऑफर केवल प्रीमियम प्लान से लेकर इसे जितने भी बड़े प्लान हैं उन सभी के लिए है।
#3 — Unlimited
वैसे तो होस्टिंगर बहुत से फीचर देते हैं लेकिन मैं आपको कुछ अनलिमिटेड फीचर के बारे में बताना चाहूंगा , होस्टिंगर आपको Land Width , FTP Accounts , Cron Jobs , SSL , Back Up आदि जैसे फीचर्स अनलिमिटेड देते हैं अर्थात इन सभी फीचर्स का उपयोग आप अनगिनत बार कर सकते हैं।
#4 — Money Back Guarantee
होस्टिंगर से वेब होस्टिंग खरीदने पर आपको सबसे बड़ा फायदा मनी बैक गारंटी मिलता है , होस्टिंगर आपको 30 दिन का मनी बैक गारंटी देता है.
अर्थात यदि आप गलती से किसी दूसरे वेब होस्टिंग प्लान को खरीद लिए हैं या किसी कारणवश आपसे वेब होस्टिंग खरीदा गया है तो फिर आप 30 दिन के अंतर्गत अपना पैसा वापस ले सकते हैं यह दवा और गारंटी होस्टिंग आपको खुद देता है।
#5 — UpTime
आप यदि किसी दूसरे वेब होस्टिंग प्लेटफार्म पर जाकर उनके वेब होस्टिंग प्लान को अच्छे से रिसर्च करेंगे तो आपको पता चलेगा कि वह उप टाइम परसेंटेज बहुत ही काम देते हैं और वहीं दूसरी तरफ होस्टिंगर आपको 99.9% तक उप टाइम देता है।
दोस्तों इन ऑप्शन एवं फीचर के साथ-साथ आपको कई और ऑप्शन तथा फीचर्स मिलते हैं जो होस्टिंगर जैसे वेब होस्टिंग कंपनियां ही फ्री एवं सस्ते में प्रोवाइड करते हैं।
होस्टिंगर से वेब होस्टिंग खरीदने के नुकसान
जिस प्रकार हर चीज का फायदा और नुकसान होता है ठीक उसी प्रकार होस्टिंगर के द्वारा वेब होस्टिंग खरीदने पर भी आपको फायदे के साथ-साथ कुछ नुकसान भी होते हैं जिसके बारे में भी हमने नीचे बता रखा है।
- यदि आप सिंगल वेब होस्टिंग खरीदते हैं तो यहां पर आपको फ्री डोमेन नहीं मिलता है और ना ही ज्यादा फीचर्स मिलते हैं।
- होस्टिंगर बिजनेस वेब होस्टिंग प्लान में ही आपको डेली बैकअप का ऑप्शन मिलता है और बाकी किसी भी प्लान में यह ऑप्शन नहीं मिलता है।
- होस्टिंग वेब होस्टिंग छोड़कर बाकी किसी भी ऑप्शन एवं चीज में मनी बैक गारंटी नहीं देते हैं।
- यदि आप केवल 1 साल के लिए ही वेब वोटिंग खरीदते हैं तो जब आप उसे Renew करेंगे तब उसकी प्राइस बहुत ही ज्यादा हो जाती है।
- यदि आप 6 महीने के लिए या इससे कम के लिए वेब वोटिंग खरीदते हैं तो आपको यहां पर ज्यादा डिस्काउंट नहीं मिलता है।
- होस्टिंगर के किसी भी ऑफर्स पर डोमेन या होस्टिंग खरीदने के बाद जब उसे आप Renew करेंगे तब उसकी ज्यादा प्राइस हो जाएगी।
तो दोस्तों होस्टिंगर द्वारा वेब होस्टिंग खरीदने पर आपको इतने सारे नुकसान फ्री में मिलते हैं जिन्हें आप सॉल्व नहीं कर सकते।
FAQ : Hostinger Se Web Hosting Kaise Kharide
दोस्तों कई बार लोगों द्वारा मुख्य प्रश्न के साथ-साथ कुछ प्रश्न और पूछे जाते हैं जो इसी प्रश्न के संबंध होते हैं।
क्या हम होस्टिंगर पर वेबसाइट होस्ट कर सकते हैं ?
जी बिल्कुल। यदि आपने होस्टिंगर से प्रीमियम वेब होस्टिंग प्लान या बिजनेस वेब होस्टिंग प्लान या क्लाउड वेब होस्टिंग प्लान आदि में से किसी एक प्लान को निश्चित समय तक खरीदे हैं तब फिर आप उस समय तक होस्टिंगर पर अपना वेबसाइट बहुत ही सरल से होस्ट कर सकते हैं।
सबसे अच्छी वर्डप्रेस होस्टिंग साइट कौन सी है ?
अभी के समय में 95% लोग जो अपना ब्लॉग बनाए हुए हैं वह ज्यादातर होस्टिंगर के द्वारा से ही वह होस्टिंग खरीदते हैं तो इस हिसाब से होस्टिंगर एक अच्छी वर्डप्रेस होस्टिंग साइट हो सकती है , लेकिन मार्केट में ब्लू होस्ट , goddy जैसे कई साइट उपलब्ध है जो कि अच्छे वर्डप्रेस होस्टिंग प्रोवाइड करते हैं।
क्या हम फ्री में होस्टिंगर का उपयोग कर सकते हैं ?
जी बिल्कुल आप अनगिनत समय तक होस्टिंगर का प्रयोग मुफ्त में कर सकते हैं क्योंकि यह सुविधा खुद होस्टिंगर ही प्रोवाइड करता है।
जरुरी लेख ध्यान पूवर्क पढ़ें
इससे भी जरूर से पढ़ें — ब्लॉगर पर फ्री ब्लॉग कैसे बनाए
इससे भी जरूर से पढ़ें — वर्डप्रेस पर ब्लॉग कैसे बनाए
इससे भी जरूर से पढ़ें — ब्लॉग कैसे बनाए
इससे भी जरूर से पढ़ें — ब्लॉग , ब्लॉगर , ब्लॉग्गिंग क्या है
अंतिम शब्द
दोस्तों आज के इस ब्लॉग पोस्ट में हमने विस्तार पूर्वक एवं अच्छे से बताया है कि आप किस तरह होस्टिंगर से वेब होस्टिंग खरीद सकते हैं.
इस लेख को पढ़कर हर व्यक्ति Hostinger Se Web Hosting Kaise Kharide जाते हैं इस प्रश्न का उत्तर जान जायेगा जिसके पश्चात उन्हें किसी दूसरे वेबसाइट या ब्लॉग पोस्ट पर जाकर पढ़ने की आवश्यकता नहीं होगी।