WordPress Par Blog Kaise Banaye : 5 मिनट देकर बनाए ब्लॉग WordPress पर

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

WordPress Par Blog Kaise Banaye : वर्तमान समय में जितने भी लोग ब्लॉगिंग फील्ड में प्रवेश करना चाहते हैं उनका ज्यादातर पसंद वर्डप्रेस प्लेटफार्म ही होता है. 

क्योंकि अब सभी लोगों को यह ज्ञात हो चुका है कि वर्डप्रेस प्लेटफार्म द्वारा यदि ब्लॉगिंग शुरू किया जाता है तो ब्लागिंग में जल्दी सफल होने का चांसेस बहुत ही ज्यादा हो जाता है , इसी वजह से अब जितने भी लोग ब्लागिंग फिल्ड में प्रवेश करना चाहते हैं वह वर्डप्रेस पर ही ब्लॉग बनाकर ब्लॉगिंग शुरू करना चाहते हैं। 

यदि आप भी ब्लॉगिंग करना चाहते और इसके लिए यह जानना चाहते हैं कि WordPress Par Blog Kaise Banaye जाते हैं तो फिर आज का यह लेख आपके लिए ही है. 

आज के इस लेख में हमने विस्तार पूर्वक सभी जानकारीयों के साथ बताया है कि WordPress Par Blog Kaise Banaye जाते हैं और आप किस तरह बना सकते हैं. 

तो आइये विस्तार पूर्वक इस लेख की शुरुआत करते हैं और जानते हैं एक-एक जानकारीयों के बारे में .

WordPress क्या है ?

वर्डप्रेस एक ऐसा सॉफ्टवेयर है एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जिसके माध्यम से आप किसी भी प्रकार का वेबसाइट क्रिएट कर सकते है। 

अभी के समय जितने भी वेबसाइट इंटरनेट पर मौजूद है उसमें से 40% से अधिक वेबसाइट वर्डप्रेस पर ही बनाया गया है। 

और अभी कुछ सालों से वर्डप्रेस का ज्यादातर प्रयोग ब्लॉग साइट बनाने हेतु किया जाता है क्योंकि वर्डप्रेस पर बनाया गया ब्लॉग जल्दी रैंक होता है और इसे जल्दी पैसे कमाए जाते हैं इसी वजह से अब ज्यादातर लोग वर्डप्रेस पर ब्लॉग बनाना चाहते हैं। 

WordPress Par Blog Kaise Banaye ?

तो जैसे कि अब तक आपको यह पता चल गया होगा कि अभी के समय में ज्यादातर वेबसाइट वर्डप्रेस पर ही बनाए जाते है क्योंकि वर्डप्रेस के प्रयोग से किसी भी प्रकार का वेबसाइट बनाना बहुत ही आसान एवं सरल होता है. 

क्योंकि इसमें छोटे-छोटे प्लगइन और बहुत ही साधारण ऑप्शन होते हैं जिसका प्रयोग बहुत ही आसानी से किया जा सकता है। 

यदि मैं बात करूं ब्लॉग की तो अभी के समय ज्यादातर लोग वर्डप्रेस पर ही अपना ब्लॉग बनाना चाहते हैं ऐसा इसलिए क्योंकि वर्डप्रेस पर छोटे-छोटे प्लगिंन और साधारण ऑप्शन होने के कारण से ब्लॉग साइट को रैंक करवाना बहुत ही सरल हो जाता है। 

यदि आप चाहते हैं वर्डप्रेस पर अपना ब्लॉग बनाकर कमाई करना तो इसके लिए आपको विस्तार पूर्वक समझना होगा कि WordPress Par Blog Kaise Banaye जाते हैं। 

Step By Step Full Guide For Start A Blog On WordPress

तो यहां से हमने वर्डप्रेस पर ब्लॉग बनाने के बारे में बताना चालू किया है और यहां पर बताए गए तरीके एवं जानकारी को फॉलो करके आप वर्डप्रेस पर अपना ब्लॉग बनाना सीख सकते हैं। 

#1 — Hosting और Domain खरीदें 

शायद आप लोगों को यह ज्ञात होगा कि वर्डप्रेस फ्री ब्लॉग और Paid ब्लॉग दोनों बनाने का सुविधा देता है लेकिन ज्यादातर लोग Paid ब्लॉग की तरफ ही जाते हैं क्योंकि यहां पर उनको बहुत सारे ऑप्शन एवं सुविधा मिलते हैं इसीलिए हमने यहाँ पर Paid ब्लॉग के बारे में ही बताया है। 

वर्डप्रेस पर Paid ब्लॉग बनाने के लिए आपको एक वेब होस्टिंग और एक डोमेन खरीदना होता है , अभी के समय बहुत से ऐसे वेब होस्टिंग प्रोवाइड करने वाले प्लेटफार्म निकल गए जो लोगों को बहुत ही सस्ते और बहुत ही अच्छे वेब होस्टिंग प्रोवाइड करते है। 

लेकिन मैं आपको होस्टिंगर द्वारा वेब होस्टिंग और डोमेन खरीदने का सलाह दूंगा क्योंकि अभी के समय ज्यादातर ब्लॉगर यहीं प्लेटफार्म से वेब होस्टिंग और डोमेन खरीदते हैं क्योंकि यह बहुत ही भरोसेमंद है। 

यदि आपको जानना है कि होस्टिंगर से वेब होस्टिंग और डोमेन कैसे खरीदा जाता है तो इसके बारे में हमने एक लेख लिख रखा है उसे पढ़ कर आप अच्छे और विस्तार पूर्वक समझ सकते हैं कि होस्टिंगर से वेब होस्टिंग और डोमेन कैसे खरीद सकते हैं। 

#2 — WordPress Install करें 

जब आप वर्डप्रेस पर ब्लॉग बनाने हेतु एक वेब होस्टिंग और डोमेन परचेज कर लेंगे तब आपको वेब होस्टिंग और डोमेन को कनेक्ट करके डोमेन के अंदर वर्डप्रेस्ड इंस्टॉल करना होता है. 

ज्यादातर वेब होस्टिंग प्रोवाइड करने वाले कंपनी एक ही क्लिक में वर्डप्रेस इंस्टॉल करने का सुविधा प्रदान करते है। 

और यदि आपने होस्टिंगर द्वारा वेब होस्टिंग खरीदा है तो आपको पता होगा की होस्टिंगर द्वारा वेब होस्टिंग खरीदने वेब पर एक डोमेन फ्री मिलता है और इसके साथ-साथ डोमेन पर वर्डप्रेस इंस्टॉल करने की प्रक्रिया भी बहुत ही सरल होती है. 

क्योंकि वेब होस्टिंग खरीदने के बाद जब आप फ्री डोमेन रजिस्टर करते हैं तो उसी वक्त होस्टिंग और डोमेन दोनों एक साथ कनेक्ट हो जाता है उसके पश्चात आप एक ही क्लिक में अपने डोमेन पर वर्डप्रेस इंस्टॉल कर सकते हैं। 

डोमेन पर वर्डप्रेस इंस्टॉल करने की प्रक्रिया 

  • सबसे पहले आपको उस प्लेटफार्म को ओपन करना है जिससे आपने वेब होस्टिंग खरीदा है मान लीजिए अपने होस्टिंगर से वेब होस्टिंग और डोमेन खरीदा है तो आपको होस्टिंगर प्लेटफार्म को ओपन करके होम पेज पर आ जाना है। 
  • फिर आपको Cpanel ओपन करके “इंस्टॉल वर्डप्रेस” वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है 
  • उसके बाद आपको Admin Username तथा पासवर्ड दर्ज करना है.
  • इतना करने के बाद आपके डोमेन में वर्डप्रेस इंस्टॉल होने लगेगा 
  • डोमेन में WordPress इंस्टॉल हो जाने के बाद आपको न्यू विंडो में अपने डोमेन का नाम लिखकर उसके आगे /wp-admin लिखकर सर्च करना है जैसे कि आप इस चित्र पर देख पा रहे हैं। 
  • फिर आपके सामने वर्डप्रेस ओपन करने हेतु Username या ईमेल आईडी और पासवर्ड दर्ज करने का ऑप्शन दिखाई देगा उस ऑप्शन में आपको वही पासवर्ड और ईमेल आईडी दर्ज करना है जिसे आपने वर्डप्रेस इंस्टॉल करने वक्त दिया था .
  • इतना करने के बाद आप सीधे वर्डप्रेस के डैशबोर्ड अर्थात होम पेज पर आ जाएंगे 
  • तो इस तरह आप डोमेन पर वर्डप्रेस इंस्टॉल कर सकते हैं .

#3 — Theme Install करें 

जब आप वर्डप्रेस में लॉगिन हो जाएंगे उसके बाद आपका एक बेसिक ब्लॉग वर्डप्रेस पर बन चुका होगा उस ब्लॉग को अच्छे से दिखाने हेतु आपको एक अच्छा थीम इंस्टॉल करना है। 

अभी के समय ज्यादातर ब्लॉगर अपने ब्लॉग में जनरेट प्रेस नामक थीम का प्रयोग करते हैं जो फ्री का होता है आप चाहे तो जेनरेट प्रेस नामक फ्री थीम का प्रयोग अपने वर्डप्रेस ब्लॉग के लिए कर सकते हैं. 

वर्डप्रेस ब्लॉग में थीम इंस्टॉल करने की प्रक्रिया 

  • सबसे पहले आपको वर्डप्रेस लॉगिन कर Appearance वाले ऑप्शन पर क्लिक करके Theme वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है। 
  • फिर Add New Theme वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है। 
  • उसके बाद आपको जो भी Theme अपने ब्लॉग में लगाना है उस थीम का नाम सर्च वाले ऑप्शन पर लिखकर सर्च करना है। 
  • फिर आपके सामने आपके द्वारा सर्च किया गया थीम ही दिखाई देगा उसके नीचे इंस्टॉल वाला ऑप्शन भी होगा उस पर क्लिक करना है। 
  • इंस्टॉल वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के कुछ ही देर में आपको एक एक्टिव वाले ऑप्शन दिखाई देने लगेगा उस पर क्लिक कर देना है। 
  • इतना करने के बाद आपके वर्डप्रेस ब्लॉग में आपके द्वारा लगाया गया थीम देखने लगेगा तो इस तरह आप वर्डप्रेस ब्लॉग में किसी भी प्रकार का थीम लगा सकते हैं 

यह जरूरी नहीं है कि आप अपने ब्लॉग में जनरेट प्रेस नामक थीम का ही प्रयोग करें , आप चाहे तो किसी भी प्रकार का थीम प्रयोग कर सकते हैं. वर्डप्रेस पर आपको बहुत से थीम मुफ्त में मिल जाते हैं बस आपको थीम वाले ऑप्शन पर जाकर सर्च करना है और इंस्टॉल कर एक्टिव कर देना है। 

#4 — Theme Customize करें 

वर्डप्रेस ब्लॉग में थीम इंस्टॉल करने के पश्चात आप चाहे तो उस थीम को अच्छे से कस्टमाइज्ड कर और भी अच्छा लुक दे सकते हैं। 

वर्डप्रेस ब्लॉग पर लगाया गया थीम को कस्टमाइज करने हेतु आपको ज्यादा कुछ करने की आवश्यकता नहीं होती है बस आपको कुछ स्टेप को फॉलो करना होता है। 

थीम कस्टमाइज करने की प्रक्रिया 

  • थीम कस्टमाइज करने के लिए आपको वर्डप्रेस लॉगिन कर Appearance वाले ऑप्शन पर क्लिक करके Customize वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है। 
  • फिर आपके सामने बहुत से ऑप्शन दिखाई देने लगेंगे।  
  • आप उन सारे ऑप्शन के प्रयोग से थीम को अच्छे से कस्टमाइज कर सकते हैं। 

वर्डप्रेस पर बहुत से ऐसे थीम होते है जिसे कस्टमाइज किया जा सकता है लेकिन कस्टमाइज्ड करने हेतु आपको बहुत ही कम ऑप्शन मिलते हैं और यदि आपने अपने वर्डप्रेस ब्लॉग में जनरेट प्रेस नामक थीम को इंस्टॉल कर रखा है तो आप उस थीम को कस्टमाइज कर सकते हैं लेकिन प्रोफेशनल तरीके से नहीं। 

यदि आप प्रोफेशनल तरीके से कस्टमाइज करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको जनरेट प्रेस प्रीमियर प्लगइन इंस्टॉल करना होगा और इसे खरीदना पड़ता है। 

#5 — जरुरी Plugin इनस्टॉल करें 

वर्डप्रेस पर ब्लॉग सेटअप करने के पश्चात आपको कुछ जरूरी प्लगइन को इंस्टॉल करना होता है तभी आपका ब्लॉग जल्दी रैंक करेगा और आप जल्दी पैसे भी कमा पाएंगे। 

वर्डप्रेस पर ब्लॉग बनाने के पश्चात जब भी आपको प्लगइन की जरूरत होती है तब आपको ऐड प्लगइन वाले ऑप्शन पर क्लिक करके जीस प्लगइन का जरूरत हो उस प्लगइन को इंस्टॉल कर एक्टिव कर सकते हैं, 

लेकिन फिलहाल शुरुआती समय में आपको कुछ बहुत इंपॉर्टेंट प्लगइन को इंस्टॉल करना होता है तब जाकर आप एक अच्छा वर्डप्रेस ब्लॉग शुरू कर पाएंगे। 

वर्डप्रेस ब्लॉग हेतु जरूरी Plugin

  • Rank Math 
  • Litespeed Cache
  • Table Of Content
  • Push Notification

#6 — जरुरी Pages बनाए 

जब आप किसी भी प्रकार का ब्लॉग शुरू करते हैं तब आपके मन में एक ही मोनेटाइज का ऑप्शन आता होगा जो की गूगल ऐडसेंस का हो सकता है क्योंकि गूगल एडसेंस सभी ब्लॉगर का सबसे मनपसंद और पहला ब्लॉग द्वारा पैसे कमाने का तरीका होता है। 

यदि आप ब्लॉगिंग अभी-अभी करने की शुरुआत की है तो मैं आपको बताना चाहूंगा कि एक ब्लॉग बनाने के बाद  आपको कुछ जरूरी पेज भी अपने ब्लॉग पर पोस्ट करने होते हैं कभी आपको गूगल ऐडसेंस का अप्रूवल मिलेगा। 

जरूरी Pages एक ब्लॉग शुरू करने हेतु 

  • Contact Us
  • About Us
  • Privacy Policy
  • Disclaimer
  • Terms And Conditions

यह पांच पेज ऐसे पेज माने जाते हैं जो यदि आपके ब्लॉग में होगा तभी आपको गूगल ऐडसेंस का अप्रूवल मिलेगा और तभी आप गूगल एडसेंस द्वारा कमाई भी कर पाएंगे।  

ब्लॉग द्वारा गूगल एडसेंस का अप्रूवल लेकर कमाई करने हेतु आपको इन 5 पेज को अपने ब्लॉग में ऐड जरूर से करना होगा। 

#7 — Post बनाए 

इतना सब करने की बाद अब आपको अपने ब्लॉग में पब्लिश करने हेतु पोस्ट बनाने की शुरुआत करनी चाहिए। आप जिस विषय में अपना ब्लॉग की शुरूआत किए है और जिस विषय में आपको ज्ञान है उसी विषय के संबंध आप किसी भी एक अच्छे कीवर्ड को टारगेट करके उस कीवर्ड में अपना ब्लॉग लिखकर अपने ब्लॉग में पब्लिश कर सकते है। 

पोस्ट बनाने के लिए आपको एक अच्छा कीवर्ड जिसमें कम कंपटीशन और कम सर्च वॉल्यूम हो एक ऐसे ही कीबोर्ड को टारगेट करना होगा तभी आपके द्वारा पब्लिश करने पर आपका पोस्ट गूगल पर जल्दी रैंक करेगा और तभी आप जल्दी पैसे भी कमा पाएंगे। 

#8 — SEO करें 

SEO एक बहुत ही फायदेमंद और जरूरी कार्य है इस कार्य को करने के पश्चात आपके द्वारा पब्लिश किए जाने वाले पोस्ट जल्दी और गूगल के फर्स्ट पेज तथा फस्ट पोजीशन पर रैंक करेगा। 

जब जब आप किसी भी कीवर्ड में आर्टिकल लिखेंगे उस आर्टिकल को आपको सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन( SEO ) फ्रेंडली बनाना होगा कभी आपका पोस्ट जल्दी इंडेक्स भी होगा और जल्दी रैंक भी करेंगा। 

मैं आपको ऊपर ही SEO प्लगइन के बारे में बता दिया है जो की Rank Math प्लगइन है इस प्लगइन को इंस्टॉल करने के पश्चात आप अपने पोस्ट को SEO फ्रेंडली बहुत ही सरल से बना सकते हैं। 

#9 — Blog को Google Search Console तथा Analytic में Add करें 

ब्लॉग की शुरुआत करने के पश्चात आपको अपने ब्लॉग को गूगल में इंडेक्स तथा रैंक करवाने हेतु गूगल सर्च कंट्रोल प्लेटफार्म में अपने ब्लॉग साइट के यूआरएल को ऐड करना होगा तभी आप अपने ब्लॉग को अच्छे से गूगल में इंडेक्स और रैंक करवा पाएंगे। 

जिस प्रकार गूगल सर्च कंट्रोल प्लेटफार्म ब्लॉग को गूगल में इंडेक्स तथा रैंक करवाने में बहुत ही ज्यादा योग्यता देता है ठीक उसी प्रकार गूगल एनालिटिक्स प्लेटफार्म भी है. 

आपको अपने ब्लॉग को गूगल एनालिटिक्स प्लेटफार्म में भी ऐड करना होगा तभी आप अपने ब्लॉग को अच्छे से एनालाइज कर पाएंगे और जब आप अपने ब्लॉग को अच्छे से एनालाइज कर पाएंगे तब उसी के हिसाब से आप अपने ब्लॉग को ऑप्टिमाइज करके अपने ब्लॉग को और भी ज्यादा रैंक करवा सकेंगे। 

ब्लॉग को सर्च कंसोल में ऐड करने की प्रक्रिया 

  • सबसे पहले आपको गूगल सर्च कंट्रोल प्लेटफार्म को ओपन कर लेना है
  • फिर आपको अपने ब्लॉग यूआरएल को इंटर करके आगे बढ़ाना है 
  • जब आप गूगल सर्च कंट्रोल के होम पेज पर आ जाएंगे तब आपको साइड मैप वाले ऑप्शन पर जाकर अपने ब्लॉग का साइड मैप यूआरएल को साइड मैप वाले ऑप्शन पर इंटर करके सबमिट कर देना है। 
  • इतना करने के बाद आपका ब्लॉग गूगल सर्च कंट्रोल में सफलतापूर्वक ऐड हो जाएगा , कभी-कभी इसके लिए कुछ समय भी लगता है इसलिए आप चिंतित ना हो यदि आपको समय लग रहा हो तो। 

ब्लॉग को गूगल एनालिटिक्स में ऐड करने की प्रक्रिया 

  • गूगल एनालिटिक्स प्लेटफार्म में अपने ब्लॉग को ऐड करने हेतु आपको सबसे पहले गूगल एनालिटिक्स प्लेटफार्म को ओपन कर लेना है और फिर कुछ नियम को पूरा करते हुए आगे बढ़ाना है। 
  • उसके बाद आपको अपने ब्लॉग यूआरएल को इंटर करके आगे बढ़ जाना है। 
  • जब आप सभी प्रक्रिया पूरा कर लेंगे तब आपको एक कोड मिलेगा उस कोड को अपने ब्लॉग थीम एचटीएमएल एडिटर में जाकर हेडर के नीचे पेस्ट करके इंटर कर देना है। 
  • इतना करने के बाद आपका ब्लॉग सफलतापूर्वक गूगल एनालिटिक्स प्लेटफार्म में ऐड हो जाएगा। 

तो इस तरह आप वर्डप्रेस पर अपना ब्लॉग शुरू कर सकते हैं और अपने ब्लॉग द्वारा गूगल एक्सेस से कमाई कर सकते है। 

WordPress पर ब्लॉग कैसे बनाये / गाइड वीडियो

FAQ : WordPress Par Blog Kaise Banaye

ब्लॉग बनाने के लिए वर्डप्रेस प्लेटफार्म का चयन ही क्यों करें ?

ब्लॉग बनाने के लिए वर्डप्रेस प्लेटफार्म उचित इसलिए है क्योंकि एक बार होस्टिंग और डोमेन खरीदने के बाद आपको फ्री वर्डप्रेस पर ब्लॉग बनाने का सुविधा मिलता है और तो और वर्डप्रेस पर आपको बहुत से छोटे-छोटे प्लगइन भी मिलते हैं इसके उपयोग से आप अपने ब्लॉग पोस्ट को एवं ब्लॉग को गूगल पर जल्दी इंडेक्स और रैंक करवा सकते हैं। 

वर्डप्रेस पर प्लगइन क्या होता है ?

वर्डप्रेस पर मिलने वाले प्लगइन एक छोटे-छोटे सॉफ्टवेयर समान ही होता है इसके उपयोग से आप अपने ब्लॉग को अच्छे से कस्टमाइज्ड तथा गूगल पर रैंक करवा सकते हैं। 

वर्डप्रेस पर पोस्ट कैसे बनाएं ?

वर्डप्रेस पर पोस्ट बनाना बहुत ही आसान है बस आपको वर्डप्रेस डैशबोर्ड पर आ जाना है उसके बाद पोस्ट वाले ऑप्शन पर क्लिक करके “एड न्यू पोस्ट” वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है उसके बाद पोस्ट बनाने की शुरुआत कर देनी है। 

ब्लॉक से कितने रुपए तक कमा सकते हैं ?

एक ब्लॉग से कितने रुपए तक कमाया जा सकता है इसकी कोई सीमा नहीं है यदि आप अपने ब्लॉग में जेनुइन कंटेंट पब्लिश करते हैं जो गूगल पर तुरंत रैंक कर जाता है तो फिर आप अपने ब्लॉग से प्रतिमाह लाखों रुपए तक बहुत ही आराम से कमा सकते हैं और कितने देर तक कमा सकते हैं इसकी भी कोई सीमा नहीं है। 

अंतिम शब्द 

आज के इस लेख में हमने आपको WordPress Par Blog Kaise Banaye तथा वर्डप्रेस पर ब्लॉग बनाने के बारे में बताया है और मुझे पूरा उम्मीद है आज के इस लेख को पढ़ने के पश्चात आपको वर्डप्रेस पर ब्लॉग बनाने के संबंधित सभी जानकारियों के बारे में पता चल जाएगा या पता चल गया होगा। 

Leave a comment