Mobile Se Paise Kaise Kamaye : वर्तमान में सब कुछ डिजिटल होने के कारण से मोबाइल यूजर्स की संख्या बहुत ही तेजी गति से बढ़ते जा रहा है। बहुत से लोग मोबाइल का प्रयोग अपने बिजनेस को हैंडल करने हेतु तथा अपने रिश्तेदारों , मित्रों एवं दूसरे तथा जान पहचान लोगों से संपर्क बनाने हेतु करते है और अभी पढाई के लिए भी मोबाइल का प्रयोग हो रहा है।
कैसा हो कि मैं आपको बताऊं कि अब आप घर बैठे ऑनलाइन से अपने मोबाइल द्वारा कमाई भी कर सकते है तो यह सुनकर आपको यकीन ना हो लेकिन मैं आपको बता देना चाहूंगा कि अभी के समय आप मोबाइल के द्वारा से भी घर बैठे ऑनलाइन से कमाई कर सकते हैं।
आज यहां पर इस लेख में हमने Mobile Se Paise Kaise Kamaye इसके बारे में ही बताया है अर्थात यह है कि इस लेख को शुरू से अंत तक पढ़ कर आप Mobile Se Paise Kamane Ke Tarike बारे में जान सकेंगे और फिर अपने मोबाइल के प्रयोग से कमाई करना भी शुरू कर देंगे।
तो आइये इस लेख को शुरू से अंत तक पढ़ते हैं।
Table of Contents
Mobile Se Paise Kaise Kamaye
मोबाइल द्वारा पैसे कमाने के लिए आपको बहुत से तरीके मिलते हैं जैसे कि एफिलिएट मार्केटिंग , ब्लॉगिंग फ्रीलांसिंग , रिसेल्लिंग आदि। और आज हमने यहां पर ऐसे ही पॉपुलर और सरल तथा साधारण तरीकों के बारे में बताया है जिसके माध्यम से आप अपने मोबाइल द्वारा कमाई कर सकते हैं।
मैं आपको बताना चाहूंगा कि इस लेख में जितने भी Mobile Se Paise Kamane Ke Tarike बारे में बताएं वह सभी तरीके जेनुइन तथा पॉपुलर तथा साधारण है और पहले से ही कई लोग इन तरीकों द्वारा कमाई भी कर रहे हैं।
तो आइये विस्तार पूर्वक एक-एक कर उन सभी तरीकों के बारे में जानते हैं जिसके द्वारा आप अपने मोबाइल से पैसे कमा सकते हैं।
इससे भी जरूर से पढ़ें — ऑनलाइन पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका
#1 — यूट्यूब द्वारा मोबाइल से घर बैठे पैसे कमाए
Mobile Se Paise Kaise Kamaye? इस प्रश्न के उत्तर हेतु मैं आपको यूट्यूब द्वारा पैसे कमाने के बारे में बताना चाहूंगा क्योंकि यूट्यूब अभी के समय दुनिया का सबसे बड़ा प्लेटफॉर्म बन चुका है और लाखों करोड़ों लोग इस प्लेटफार्म द्वारा कमाई भी कर रहे हैं।
यूट्यूब द्वारा मोबाइल से घर बैठे पैसा कमाना काफी आसान है बस आपको महत्वपूर्ण बातें को ध्यान में रखना है जो हमने नीचे बताया है।
चैनल क्रिएट करें : — यूट्यूब द्वारा पैसे कमाने की शुरुआत एक चैनल क्रिएट से होता है अर्थात आपको भी एक चैनल क्रिएट करना है, जिस भी विषय में आपको वीडियो बनाना अच्छा लगता है आप उसी विषय में यूट्यूब चैनल क्रिएट करें।
चैनल मोनेटाइज करें : — यूट्यूब चैनल क्रिएट करने के पश्चात आपको अपने चैनल में लगातार और प्रतिदिन वीडियो अपलोड करते रहना है और अपने चैनल में 1000 सब्सक्राइबर तथा 4000 घंटे का वॉच टाइम पूरा करना है उसके पश्चात आपके यूट्यूब चैनल को मोनेटाइज कर दिया जाएगा और उसी समय से आपकी कमाई शुरू हो जाएगी।
मोनेटाइज के अन्य तरीके : — यूट्यूब चैनल मोनेटाइज होने के पश्चात आपकी कमाई शुरू हो जाती है लेकिन आप चाहे तो चैनल मोनेटाइज होने के पहले भी कमाई कर सकते हैं स्पॉन्सरशिप के द्वारा या एफिलिएट मार्केटिंग के द्वारा से।
#2 — Blogging करके मोबाइल से घर बैठे पैसे कमाए
अभी के समय ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीकों में से सबसे ज्यादा पॉपुलर ब्लॉगिंग द्वारा पैसे कमाने का तरीका है और आप बहुत ही सरल से अपने मोबाइल में ब्लॉगिंग करके महीने के लाखों रुपए तक प्रति महीने कमा सकते हैं।
ब्लॉगिंग करके पैसा कमाना बहुत ही आसान है बस आपको महत्वपूर्ण बातों को ध्यान में रखकर ब्लॉगिंग की शुरुआत करनी है।
Niche का चयन करें : — ब्लॉगिंग करने की शुरुआत एक विषय ( Niche ) चयन करने से होती है आपको जिस विषय में जानकारी है आप उसी विषय के रिलेटेड ब्लॉगिंग कर सकते हैं।
ब्लॉग साइट बनाएं : — ब्लॉक साइट बनाने के लिए आपको दो प्लेटफार्म मिलता है पहले Blogger तथा दूसरा WordPress.
Blogger — यह प्लेटफॉर्म पूरी तरह मुफ्त है इस प्लेटफार्म द्वारा आप मुफ्त में अपना ब्लॉग साइट बना सकते है।
WordPress — यह प्लेटफार्म आपको Free और Paid दोनों में ब्लॉग बनाने का सुविधा देता है यदि आप मुफ्त की ओर जाते हैं तो आपको मात्र 1 साल तक ही मुफ्त का सुविधा मिलता है. और यदि आप Paid तरफ जाते हैं तो आपको Hosting तथा Domain खरीदना होता है और उसी वक्त आपको यह चयन भी करना होता है कि आप कितनेते हैं उतने दिन तक आप वर्डप्रेस का इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि अब सभी होस्टिंग कंपनियां फ्री में वर्डप्रेस मैं ब्लॉग बनाने का सुविधा देता है।
पोस्ट पब्लिश करें : — ब्लॉग साइट निर्माण करने के पश्चात आप जिस विषय के रिलेटेड अपना ब्लॉग साइट बनाए हैं उसी विषय के रिलेटेड आर्टिकल लिखकर अपने ब्लॉग साइट में पब्लिश करें।
ब्लॉग में ट्रैफिक लाए : — ब्लॉग की शुरुआत करके उसमें कुछ पोस्ट करने के बाद आपको अपने ब्लॉग साइट में ट्रैफिक लाना होता है और इसके लिए आपको अपने ब्लॉग साइट को “गूगल सर्च कंट्रोल” में सबमिट करके अपने सारे पोस्ट को गूगल में इंडेक्स करवाना होता है और फिर अपने ब्लॉग पोस्ट को रैंक करवा कर अपने ब्लॉग साइट में ट्रैफिक लाना होता है।
ब्लॉग को मोनेटाइज करें : — जब आपके ब्लॉग साइट में ट्रैफिक आने लगेंगे तब आपको अपने ब्लॉग साइट को मोनेटाइज करवाने हेतु अपने ब्लॉग साइट को गूगल ऐडसेंस में सबमिट करके गूगल ऐडसेंस का अप्रूवल लेना होता है.
एक बार अप्रूवल मिलने के पश्चात आपके ब्लॉग साइट में गूगल द्वारा ऐड चलाए जाते हैं और उसी वक्त से आपकी कमाई भी शुरू हो जाती है अर्थात इस तरह आप अपने ब्लॉग साइट को मोनेटाइज करवा सकते हैं।
अन्य तरीके से मोनेटाइज करें : — आपके ब्लॉग साइट में अच्छे खासे ट्रैफिक आने लगेंगे तब आप गूगल ऐडसेंस के साथ-साथ पैड प्रमोशन तथा स्पॉन्सरशिप के द्वारा से भी मोनेटाइज कर सकते हैं।
तो इस तरह आप अपने मोबाइल में ब्लॉगिंग करके अच्छे खासे पैसे प्रति महीने कमा सकते हैं।
#3 — Freelancing करके मोबाइल से घर बैठे पैसे कमाए
मोबाइल से घर बैठे पैसे कमाने के लिए आप फ्रीलांसिंग कर सकते हैं क्योंकि फ्रीलांसिंग एक ऐसा पैसे कमाने का तरीका है जिसके द्वारा आप महीने के लाखों रुपए से अधिक कमा सकते है।
मोबाइल में फ्रीलांसिंग करके पैसे कमाने के लिए आपको मुख्य महत्वपूर्ण बातों को ध्यान में रखना होता है जिसे हमने नीचे बता रखा है।
प्लेटफार्म का चयन करें : — फ्रीलांसिंग करने की शुरुआत एक प्लेटफार्म चयन करने से होती है, आपको अपने मोबाइल फोन के ब्राउज़र में किसी भी अच्छे फ्रीलांसिंग प्लेटफार्म का चयन करना है जैसे की Fiverr , Upwork , Freelancing.com आदि।
अकाउंट बनाएं : — फ्रीलांसिंग प्लेटफार्म चयन करने के बाद आपको उसमें अपना अकाउंट बनाना है और फिर अपने स्किल जैसे कि (कंटेंट राइटिंग , ग्राफिक डिजाइनिंग , सोशल मीडिया डिजाइनिंग , थंबनेल एडिटिंग , वीडियो एडिटिंग आदि ) को पब्लिश करना है एक अच्छे और आकर्षण पोर्टफोलियो के जरिए।
कार्य प्राप्त करें : — जब आपके स्किल अकॉर्डिंग किसी प्रकार का कार्य अपलोड किया जाएगा तब आपको पार्टिसिपेट कर उस कार्य को प्राप्त कर लेना है और फिर समय के अंतर्गत अच्छे से डिलीवरी कर देना है और फिर अपना पेमेंट प्राप्त करना।
पैसे कमाए : — जब आपको कार्य मिलने लगेंगे तब आप कमाई भी करने लगेंगे फिलहाल सिंह द्वारा आपकी कमाई आप खुद ही तय कर सकते हैं अर्थात किस प्रकार का आपके स्किल होगा और जिस प्रकार आप प्रतीक कार्य के बदले चार्ज करेंगे और जिस प्रकार आपके कार्य मिलेगा उसी प्रकार आपकी कमाई होगी
फ्रीलांसिंग करके लाखों रुपए से अधिक कमाना बहुत ही आसान है क्योंकि यह आपकी स्किल पर निर्भर करता है जितना ज्यादा अच्छा आपका स्किल होगा और जितना ज्यादा आप चार्ज करेंगे उस हिसाब से आपकी कमाई होगी।
#4 — Earning Apps द्वारा मोबाइल से घर बैठे पैसे कमाए
मोबाइल से पैसे कमाने का सबसे अच्छा और सरल तरीका पैसे कमाने का मौका देने वाले एप्लीकेशन से पैसे कमाने का तरीका है।
आप अपने मोबाइल फोन के प्रयोग से पैसे कमाने का मौका देने वाले एप्लीकेशन द्वारा बहुत ही सरल एवं साधारण से प्रतिदिन ₹500 से लेकर 1000 रुपए तक कमा सकते हैं।
मोबाइल से Earning Apps द्वारा पैसे कमाना बहुत ही सरल होता है लेकिन अभी के समय बहुत से ऐसे Earning Apps है जो लोगों के साथ फ्रॉड करते हैं इसीलिए आपको कुछ बातों को ध्यान में रखना होता है जिसे हमने नीचे बता रखा है।
Earning Apps चयन करें : — मोबाइल से पैसे कमाने वाला ऐप द्वारा पैसा कमाने के लिए आपको एक बेहतर Earning Apps जैसे कि ( Sikka App , Zupee App , Gromo App , Winzo App , Rozdhan App Earnzop App आदि ) का चयन करना होता है।
अकाउंट बनाए : — एक अच्छा Earning Apps मिल जाने के बाद अपने मोबाइल नंबर या अपने ईमेल आईडी द्वारा उसमें अकाउंट बना ले।
पैसे कमाने की शुरुआत करें : — Earning Apps में अकाउंट बनाने के बाद पैसे कमाने वाले ऑप्शन जैसे की वीडियो देखकर पैसा कमाए , रियल देखकर पैसे कमाए , एड्स देखकर पैसे कमाए , गेम खेल कर पैसा कमाए , रेफर करके पैसा कमाए , स्पिन करके पैसा कमाए आदि ) द्वारा कमाई करने की शुरुआत करनी है।
Earning Apps द्वारा आप अपने मोबाइल से घर बैठे प्रति महीने ₹15,000 से लेकर ₹25,000 तक बहुत ही आराम से कमा सकते हैं।
#5 — Refer करके मोबाइल से घर बैठे पैसे कमाए
Mobile Se Paise Kaise Kamaye इस प्रश्न के उत्तर हेतु मैं आपको रेफर करके पैसे कमाने के बारे में बताना चाहूंगा, क्योंकि यह तरीका इतना सरल तथा साधारण है जिसके द्वारा आप प्रति महीने ₹20,000 से अधिक बहुत ही आराम से कमा सकते हैं।
बस आपको कुछ शर्ते एवं कुछ महत्वपूर्ण बातें को ध्यान में रखना होता है जिसे हमने नीचे विस्तार पूर्वक बता रखा है।
एप्लीकेशन तथा प्लेटफार्म का चयन कर उसमें अपना अकाउंट बनाए : — रेफर करके पैसे कमाने के लिए आपको एक अच्छा एप्लीकेशन या प्लेटफार्म का चयन करना है जिनका रेफर बोनस बहुत ही अच्छा हो उसके बाद उसमें अपने मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी द्वारा अकाउंट बना लेना है।
कमाई करने की शुरुआत करें : —- अकाउंट बनाने के बाद आपको पैसे कमाने हेतु बहुत के तरीके मिलेंगे लेकिन आपको अपने रेफर लिंक द्वारा किसी लोगों को ऐड करके रेफर बोनस कमाने की शुरुआत करनी है. जितना ज्यादा आप लोगों को अपने रेफर लिंक द्वारा ऐड करेंगे उतना ज्यादा आपको रेफर बोनस अर्थात पैसे कमाने का मौका मिलेगा।
प्रति महीने आप रेफर करके अपने मोबाइल फोन द्वारा ₹20,000 से कई गुना ज्यादा तक कमा सकते हैं, इसके लिए आपको High रेफर बोनस देने वाले प्लेटफार्म या एप्लीकेशन को ज्वाइन करना है और उसमें अपने रेफर लिंक द्वारा अन्य व्यक्ति को ज्वाइन करवाना है।
#6 — Game खेलकर मोबाइल से घर बैठे पैसे कमाए
अभी के समय आपको बहुत से ऐसे प्लेटफार्म तथा एप्लीकेशन मिल जाएंगे जो लोगों को गेम खेल कर पैसे कमाने का मौका देते हैं.
आप अपने मोबाइल फोन से पैसे कमाने हेतु गेम खेल कर पैसे कमाने का तरीका आजमा सकते हैं, इस तरीके द्वारा आप महीने के हजारों रुपए तक कमा सकते हैं।
गेम खेल कर मोबाइल फोन से पैसे कमाने हेतु आपको इसके बारे में कुछ बातों को ध्यानपूर्वक पढ़ना होता है जिसे हमने नीचे लिख रखा है।
ऐप ज्वाइन करें : — गेम खेल कर पैसे कमाने के लिए आपको एक अच्छा गेमिंग एप्लीकेशन को ज्वाइन करना होता है जो लोगों को पैसा कमाने का मौका देता है। ज्वाइन करने हेतु आप मोबाइल नंबर तथा ईमेल आईडी का प्रयोग कर अपने अकाउंट बना सकते हैं।
गेम खेले पैसे कमाए : — ज्वाइन करने के पश्चात आपको बहुत से गेम मिलेंगे जिसे खेलने के पश्चात आपको पैसे प्राप्त होंगे और इसके साथ-साथ आपको अन्य दूसरा तरीका भी मिलेंगा जिसके द्वारा से भी आप कमाई कर सकते हैं.
#7 — URL Shortener द्वारा मोबाइल से घर बैठे पैसे कमाए
आप अपने मोबाइल फोन में यूआरएल शॉर्टनर वेबसाइट का प्रयोग कर अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं, क्योंकि यह प्लेटफॉर्म लोगों को बड़े यूआरएल को छोटा करने के साथ-साथ पैसे कमाने का मौका भी देता है.
इस प्लेटफार्म द्वारा कमाई करने हेतु आपको ज्यादा कुछ करने की आवश्यकता नहीं होती है बस आपको कुछ स्टेप को फॉलो करना होता है जिसके बारे में हमने नीचे विस्तार से बता रखा है।
प्लेटफार्म में अपना अकाउंट बनाएं : — एक बेहतर यूआरएल शॉर्टनर वेबसाइट को ढूंढकर आपको अपने ईमेल आईडी द्वारा उसमें अपना अकाउंट बना लेना है।
URL Shortener द्वारा कमाई करें : — अकाउंट बना लेने के बाद किसी भी बड़े यूआरएल को इस प्लेटफार्म के माध्यम से छोटा यूआरएल में कन्वर्ट करके अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स तथा ग्रुप में शेयर करना है. उसके पश्चात जितना ज्यादा लोग आपके द्वारा शेयर किए शॉर्टनर लिंक पर क्लिक करेंगे उतना आपकी कमाई होगी क्योंकि यह प्लेटफॉर्म आपको क्लिक के बदले पैसे कमाने का मौका देता है।
कमाई को विथड्रॉ करें : — यूआरएल शार्टनर वेबसाइट द्वारा $10 की कमाई कर लेने के पश्चात आपको अपना बैंक अकाउंट नंबर ऐड करके अपने द्वारा कमाए गए सारे पैसे को विथड्रॉ कर लेना है।
अभी के समय कुछ ऐसे यूआरएल शॉर्टनर प्लेटफार्म मौजूद है जो एक क्लिक के बदले $0.10 तक कमाने का मौका देता है.
यदि आप एक अच्छे शॉर्टनर वेबसाइट को ज्वाइन किए हैं जो आपके $0.10 प्रति क्लिक के बदले कमाने का मौका दे तो फिर आप उस प्लेटफार्म के माध्यम से महीने के ₹20,000 से अधिक बहुत आराम से कमा सकते हैं।
#8 — Survey करके मोबाइल से घर बैठे पैसे कमाए
मोबाइल से पैसे कमाने के मामले में आपको सर्वे करके पैसे कमाने का तरीका भी मिलता है और अभी के समय आपको बहुत से ऐसे एप्लीकेशन भी मिल जायेंगे जो लोगों को सर्व कंप्लीट करके प्रति महीने ₹20,000 से लेकर ₹30,000 तक कमाने का मौका देते है।
मोबाइल फोन से सर्वे करके पैसा कमाना बहुत ही सरल है और मेरे द्वारा बताए गए बातों को फॉलो करके आप बहुत ही सरल से मोबाइल फोन द्वारा सर्वे कंप्लीट करके पैसे कमाना सीख भी सकते हैं।
सर्व प्लेटफार्म पर अपना अकाउंट बनाएं : — सबसे पहले आपको एक अच्छे सर्वे प्लेटफार्म का चयन करना है उसके बाद अपने मोबाइल नंबर या अपना ईमेल आईडी द्वारा उसमें अपना अकाउंट बना लेना है।
कमाई करना चालू करें : — अकाउंट बनाने के पश्चात आपको बहुत से सर्वे उपलब्ध मिलेंगे जिसमें अलग-अलग कमीशन और अलग-अलग निश्चित समय निर्धारित होगा और जब आप समय के अंदर सर्वे को सही सलामत पूरा करेंगे तब आपको निश्चित कमीशन प्राप्त होगा, तो इस तरह आप कमाई करने की शुरुआत कर सकते हैं।
पेमेंट विथड्रॉ करें : — जब आप सर्वे कंप्लीट करके $5 से लेकर $10 तक कमा लेंगे तब आपको बैंक अकाउंट ऐड करने का ऑप्शन मिलेगा जहां से आप अपना पेमेंट विथड्रॉ कर सकेंगे।
#9 — Reselling करके मोबाइल से घर बैठे पैसे कमाए
ऑनलाइन पैसे कमाने के मामले में Reselling बिजनेस सबसे अच्छे तरीकों में से एक है और आप बहुत ही सरल से अपने मोबाइल फोन के द्वारा Reselling व्यापार शुरू करके प्रति महीने ₹50,000 से अधिक बहुत सरल से कमा सकते हैं।
Reselling व्यापार शुरू करने हेतु लैपटॉप की आवश्यकता होती है लेकिन यदि आपके पास केवल स्मार्टफोन ही है तो फिर आप अपने स्मार्टफोन के द्वारा से भी Reselling बिजनेस शुरू करके महीने के अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं, बस इसके लिए आपको कुछ बातों एवं कुछ शर्ते को फॉलो करना एवं ध्यान में रखना होता है।
कंपनी ज्वाइन करें : — आपको किसी भी एक अच्छे रीसेलर कंपनी जैसे की ( Meesho , Glowroad ) को ज्वाइन करना है इसके लिए आपको एक मोबाइल नंबर , एक ईमेल आईडी तथा ek पासवर्ड को इंटर करना है।
Reselling बिजनेस चालू करें : — अब आपको उसी कंपनी के प्रोडक्ट में अपना मार्जिन प्राइस ऐड करके सेल करवाना है. जितना ज्यादा आपकी मार्जिन प्राइस होगी उतना आपकी कमाई होगी।
उदाहरण में समझे : — मान लीजिए कि आपने एक प्रोडक्ट लिया जिसका प्राइस ₹500 है और उसमें अपना मार्जिन प्राइस ₹200 ऐड किया अब उस प्रोडक्ट का मूल्य ₹700 हो गया। जब प्रोडक्ट को सेल करेंगे तब आपको आपके द्वारा ऐड किया गया मार्जिन प्राइस अर्थात ₹200 मिलेगा और प्रोडक्ट का मैन प्राइस कंपनी को मिलेगा तो इस तरह आप कमाई कर सकते हैं।
#10 — Quora द्वारा मोबाइल से घर बैठे पैसे कमाए
क्वोरा मुख्य रूप से एक प्रश्न , उत्तर प्लेटफार्म माना जाता है क्योंकि इस प्लेटफार्म के माध्यम से लोग किसी भी प्रकार का प्रश्न पूछ सकते हैं और किसी भी प्रकार का प्रश्न का उत्तर दे सकते हैं लेकिन अब क्वोरा द्वारा कमाई भी किया जा सकता है।
आप अपने मोबाइल फोन में quora प्लेटफार्म का उपयोग करके प्रति महीने अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं, बस इसके लिए मेरे द्वारा बताए गए विधि एवं महत्वपूर्ण बातों को पढ़कर फॉलो करना है।
अकाउंट बनाएं : — सबसे पहले आपको क्वोरा प्लेटफार्म पर अपना अकाउंट बनाकर एक Space क्रिएट करना है। और फिर प्रतिदिन तीन या चार पोस्ट अपने अकाउंट तथा अपने स्पेस में पोस्ट करना है।
ट्रैफिक लाना है : — क्वोरा पर जब आपका पोस्ट वायरल होने लगेगा तब quora आपके पोस्ट में ऐड चलाएगा और इसी एड्स के बदले पैसे कमाने का मौका देगा।
पैसे विथड्रॉ करें : — जब आपके पोस्ट में अच्छा खासा ट्रैफिक आने लगेगा और जब क्वोरा आपके पोस्ट में ऐड चलाएगा तब आपकी कमाई शुरू हो जाएगी और जब आप $10 की कमाई कर लेंगे तब आप अपने यूपीआई सेवा या अपने बैंक अकाउंट में अपने द्वारा कमाए पैसे को विड्रॉल कर सकते हैं।
#11 — Influencer बन कर मोबाइल से घर बैठे पैसे कमाए
यदि आप एक बार इन्फ्लुएंसर बन जाते हैं उसके पश्चात आप महीने के लाखों रुपए से अधिक कमा सकते हैं क्योंकि अभी के समय लाखों लोग इनफ्लुएंसर बनकर प्रति महीने लाखों रुपए से अधिक कमा रहे है तो ठीक उसी प्रकार आप भी कमा सकते है।
इन्फ्लुएंसर बनकर पैसे कमाने के लिए आपको शुरुआत समय में कड़ी मेहनत के साथ-साथ एक अच्छे रोड मैप को फॉलो करना होगा तभी आप जल्दी और बेहतर इनफ्लुएंसर बनकर कमाई कर सकते हैं।
अच्छे प्लेटफार्म में अकाउंट बनाएं : — इनफ्लुएंसर बनने के लिए आपको किसी भी एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अकाउंट बनाना है और प्रतिदिन पोस्ट करके अपने फैन फॉलोइंग को बढ़ाना है।
इनफ्लुएंसर बनने के बाद : — जब आपके किसी भी अकाउंट में एक लाख से अधिक फॉलोअर्स हो जाएंगे तब आप एक इनफ्लुएंसर बन चुके होंगे और तभी से आप स्पॉन्सरशिप द्वारा , एफिलिएट मार्केटिंग द्वारा महीने के लाखों रुपए कमाने की शुरुआत कर सकते हैं।
#12 — Captcha Solve करके मोबाइल से घर बैठे पैसे कमाए
कैप्चर कॉल करके पैसे कमाने का तरीका बहुत ही सरल एवं साधारण है और आप बहुत ही सरल से कैप्चा सॉल्व करके प्रति मैं ₹15,000 से लेकर ₹20,000 तक कमा सकते हैं।
कैप्चर सॉल्व करके पैसे कमाने बहुत ही सरल है और इसके लिए आपको ज्यादा कठिनाइयों का सामना भी करना नहीं होता है, बस एक अच्छा रोड मैप को फॉलो करके आप कैप्चर सॉल्व करके अच्छे खासे पैसे कमा सकते है।
प्लेटफार्म पर अकाउंट बनाएं : — कैप्चर सॉल्व करके पैसे कमाने की शुरुआत एक बेहतर कैप्चा प्लेटफार्म पर अकाउंट बनाकर किया जाता है।
कमाई करने की शुरुआत करें : — जब आप एक बेहतर कैप्चा प्लेटफार्म में अकाउंट बना लेंगे उसके पश्चात ही आपको बहुत से कैप्चा मिलेंगे जिसमें अलग-अलग कंमिशन एवं समय निश्चित होगा जो आपको तब मिलेंगे जब आप समय के अंतर्गत उस कैप्चा को सॉल्व करेंगे।
पेआउट ले : — कैप्चा सॉल्व करके जब आप कैप्चा प्लेटफार्म में $10 से लेकर 20 डॉलर तक कमाई कर लेंगे उसके पश्चात आप अपने द्वारा कमाए गए सभी पैसे को अपने यूपीआई सेवा या बैंक अकाउंट नंबर के द्वारा विथड्रॉ कर सकते हैं।
#13 — Social Media द्वारा मोबाइल से घर बैठे पैसे कमाए
सोशल मीडिया एक ऐसा सामाजिक स्पेस जिसका उपयोग लोग मनोरंजन के लिए भी करते हैं और पैसे कमाने के लिए भी करते है।
सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म बन चुका है जहां से महीने के लाखों रुपए कमाना बहुत ही सरल है, बस इसके लिए आपको कुछ सरल स्टेप को पूरा करना होता है.
सबसे पहले सोशल मीडिया अकाउंट बनाना होता है उसमें कंटेंट अपलोड करके अपने फैन फॉलोइंग को बढ़ाना होता है, और जब एक बार आपके अकाउंट में फैन , फॉलोइंग बढ़ जाएंगे तब आप कई तरीकों द्वारा कमाई कर सकते हैं।
अकाउंट बनाएं : — सबसे पहले आपको सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे की फेसबुक , इंस्टाग्राम , व्हाट्सएप , टेलीग्राम , यूट्यूब आदि पर अपना अकाउंट बना लेना है।
फैन फॉलोइंग को बढ़ाएं : — सोशल मीडिया अकाउंट्स में फैन फॉलोइंग बढ़ाने हेतु आपको प्रतिदिन नए-नए और अट्रैक्टिव कंटेंट पब्लिश करने हैं ताकि लोग द्वारा आपका कंटेंट देखा जाए और आपको फॉलो किया जाए।
कमाई करना शुरू करें : — जब आपका सोशल मीडिया अकाउंट में लाखों की संख्या में फॉलोअर्स हो जाएंगे तब आप स्पॉन्सरशिप द्वारा , एफिलिएट मार्केटिंग द्वारा , फ्रीलांसिंग द्वारा , रिसेल्लिंग बिजनेस द्वारा पैसे कमा सकते हैं. और इसके साथ-साथ कुछ ऐसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में जैसे युटुब , फेसबुक , क्वोरा आदि जो आपको डायरेक्ट मोनेटाइज करने का सुविधा प्रदान करता है।
#14 — Thumbnail Editing करके मोबाइल से घर बैठे पैसे कमाए
अभी थंबनेल एडिटिंग स्किल बहुत ही ज्यादा पॉपुलर है क्योंकि अभी के समय बहुत ही ज्यादा लोग क्रिएटर बन रहे हैं इसी वजह से थंबनेल एडिटर की संख्या भी तेजी गति से बढ़ रही है.
क्योंकि जितने भी लोग अपना वीडियो क्रिएट करते हैं वह अपने वीडियो में लगाने हेतु थंबनेल खुद ही नहीं बनाते बल्कि एक प्रोफेशनल थंबनेल एडिटर को हायर करते हैं और उन्हें कुछ पैसे देकर उनसे अपना थंबनेल बनाते हैं।
अभी के समय एक थंबनेल एडिटर एक नॉर्मल सा थंबनेल एडिट करने के बदले ₹500 से लेकर ₹5000 तक चार्ज करते है तो फिर आप सोच सकते हैं कि थंबनेल एडिटिंग करके आप महीने के कितने रुपए कमा सकते है।
स्किल सीखे : — थंबनेल एडिटिंग करने के लिए आपको सबसे पहले थंबनेल एडिटिंग स्किल अच्छे से सीखना होगा और इसके लिए आप युटुब जैसे प्लेटफार्म का इस्तेमाल कर सकते हैं. यूट्यूब पर बहुत ही ज्यादा थंबनेल एडिटिंग रिलेटेड वीडियो अपलोड किए गए हैं जिसे देखकर आप हमें थंबनेल एडिटिंग स्किल अच्छे से सीख सकते हैं।
स्किल का सत्य उपयोग करें : — जब आप थंबनेल एडिटिंग स्किल अच्छे से सीख जाएंगे उसके बाद अपने स्किल के माध्यम से पैसे कमाने हेतु आपको फ्रीलांसिंग करने का ऑप्शन मिलता है या फिर किसी यूट्यूब र या क्रिएटर द्वारा हायर होने का ऑप्शन मिलता है।
स्किल से पैसे कमाए : — थंबनेल एडिटिंग करके जल्दी पैसे कमाने के लिए आप फ्रीलांसिंग जैसे पैसे कमाने के तरीके आजमा सकते हैं. इसमें आपको एक फ्रीलांसिंग प्लेटफार्म में अपना अकाउंट बनाकर अपने स्किल को पोर्टफोलियो के जरिए पेश करना है और फिर अपने स्किल रिकॉर्डिंग कार्य प्राप्त करके पैसे कमाने की शुरुआत करना है।
आप चाहे तो फ्रीलांसिंग करते-करते किसी यूट्यूबर या क्रिएटर द्वारा हायर हो सकते हैं लेकिन इस कार्य के लिए आपको कुछ ज्यादा ही समय देना होगा इसीलिए आप शुरुआती समय में फ्रीलांसिंग करके ही पैसे कमाए यह आपके लिए फायदेमंद होगा।
#15 — Video Editing करके मोबाइल से घर बैठे पैसे कमाए
जिस प्रकार थंबनेल एडिटिंग स्किल का बहुत ही ज्यादा क्रेज है ठीक उसी प्रकार वीडियो एडिटिंग स्किल का अभी भी है. क्योंकि क्रिएटर अपने वीडियो को खुद ही एडिट नहीं करते बल्कि किसी प्रोफेशनल वीडियो एडिट को हायर करते हैं और उन्हें अच्छे खासे पैसे देकर उनसे अपने वीडियो को एडिट करवाते हैं.
यदि आप एक अच्छे वीडियो एडिटर बन जाते हैं तो फिर आप भी वीडियो एडिट करके महीने के लाखों रुपए से अधिक कमा सकते हैं।
वीडियो एडिटिंग करके पैसा कमाना बहुत ही सरल है लेकिन इसके लिए आपके पास प्रोफेशनल वीडियो एडिटिंग स्किल होना चाहिए तभी आप एक अच्छे अमाउंट कमा पाएंगे वीडियो एडिटिंग करके।
वीडियो एडिटिंग स्किल सीखें : — आप युटुब जैसे प्लेटफार्म का इस्तेमाल करके वीडियो एडिटिंग करना सीख सकते हैं।
अपने स्किल का सत्य उपयोग करें : — आप अपने स्किल के द्वारा पैसे कमा सकते हैं और इसके लिए आप फ्रीलांसिंग कर सकते हैं या किसी प्रोफेशनल वीडियो क्रिएटर द्वारा हायर हो सकते हैं.
लेकिन आपके लिए शुरुआती समय में फ्रीलांसिंग ही एक अच्छा ऑप्शन होगा जिसके द्वारा आप जल्दी और अच्छे खासे कमा सकते है।
वीडियो एडिटिंग करके पैसे कमाए / गाइड वीडियो
तो इस लेख को यहां तक पढ़ने के पश्चात आपको विस्तार पूर्वक अच्छे से समझ आ चुका होगा कि आप अपने मोबाइल का उपयोग करके आप कौन-कौन से तरीके द्वारा कमाई कर सकते हैं और कितने रुपए प्रतिमाह कमा सकते हैं।
FAQ : Mobile Se Paise Kaise Kamaye
घर बैठे मोबाइल पर पैसे कैसे कमाए ?
घर बैठे मोबाइल पर पैसे कमाने हेतु आपको बहुत अच्छे तरीके मिलते हैं जैसे कि आप पैसे कमाने वाले एप्लीकेशन द्वारा कमाई कर सकते हैं , सर्वे करके कमाई कर सकते हैं , कैप्चा सॉल्व करके कमाई कर सकते हैं , गेम खेल कर कमाई कर सकते हैं , ब्लॉगिंग करके कमाई कर सकते हैं , एफिलिएट मार्केटिंग करके कमाई कर सकते हैं आदि।
पैसे कमाने का तरीका कौन सा है ?
ब्लॉगिंग , एफिलिएट मार्केटिंग , रिसेलिंग , फ्रीलांसिंग आदि जैसे कई और तरीके हैं जिसके द्वारा आप पैसे कमा सकते हैं।
घर बैठे पैसे कमाने के तरीके ?
घर बैठे पैसे कमाने के तरीके अनेक है जैसे कि आप घर बैठे ऑनलाइन एफिलिएट मार्केटिंग द्वारा कमाई कर सकते हैं ,ब्लॉगिंग द्वारा कमाई कर सकते हैं ,यूट्यूब द्वारा कमाई कर सकते हैं ,फेसबुक द्वारा कमाई कर सकते हैं ,इंस्टाग्राम द्वारा कमाई कर सकते हैं ,इनफ्लुएंसर बनकर कमाई कर सकते हैं आदि।
कुछ महत्वपूर्ण लिखें
- इससे भी जरूर से पढ़ें — फ्री में पैसे कैसे कमाए? (Top 20+ तरीके) Free Me Paise Kamane Ke Tarike
- इससे भी जरूर से पढ़ें — Bina Naukri ke paise Kaise kamaye — Top 16 आसान तरीके कमाए 30K प्रतिमाह
- इससे भी जरूर से पढ़ें — Blogging Se Paise Kaise Kamaye 2024 — Top 14 तरीके कमाए 50K / Month
- इससे भी जरूर से पढ़ें — Offline paise Kaise kamaye? Top 9 तरीके कमाए 50K प्रतिमाह
- इससे भी जरूर से पढ़ें — रोज 200 कैसे कमाए? जाने सबसे सरल Top 21 तरीके और कमाए ₹200 से कई गुना ज्यादा
- इससे भी जरूर से पढ़ें — Laptop Se Paise Kaise Kamaye — जाने Top 30 तरीके और कमाए 50K हर महीने
- इससे भी जरूर से पढ़ें — बिना ₹1 खर्च किए Bina Paise Lagaye Paise Kaise Kamaye? Top 25 अनोखे और साधारण तरीके , हजारों कमाए घर बैठे
अंतिम शब्द
आज के इस लेख में हमने Mobile Se Paise Kaise Kamaye जाते हैं तथा मोबाइल से पैसे कमाने के तरीके बारे में बताएं है और मुझे पूरा उम्मीद है कि इस लेख को शुरू से अंत तक पढ़ने वाले लोगों को Mobile Se Paise Kaise Kamaye जाते हैं तथा मोबाइल से पैसे कमाने के तरीके कौन-कौन से हैं इसके बारे में पूरी जानकारी ज्ञात हो जायेगा जिसके पश्चात उन्हें कभी भी किसी भी सर्च इंजन प्लेटफार्म पर Mobile Se Paise Kaise Kamaye जाते हैं इसके बारे में सर्च करना नहीं पड़ेगा।
Bina permission ke paise Kamana